- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- युवक की धमकियों से त्रस्त किशोरी ने...
युवक की धमकियों से त्रस्त किशोरी ने की खुदकुशी

डिजिटल डेस्क, अमरावती। वरुड़ तहसील के भेबंडी गांव निवासी 15 वर्षीय किशोरी ने जहर गटक लिया। जिला अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच दो दिन से जूझ रही नाबालिग ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। परिजनों ने गांव के एक युवक पर उसे खुदकुशी को लेकर दबाव डालने का आरोप लगाया हैै। वरुड़ पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मृतक का नाम वरुड़ भेबंडी गांव निवासी शिवानी मानकर भलावी (15) है। उसने मंगलवार 27 जून की सुबह घर में कीटनाशक दवा पी ली थी। स्थानीय अस्पताल ने हालत नाजुक रहने से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। आईसीयू में उपचार दौरान गुरुवार की सुबह 9 बजे शिवानी भलावी ने दम तोड़ दिया। जानकारी के मुताबिक शिवानी के पैदा होते ही उसके पिता ने मां और बच्चों को छोड़ दिया था। बाद में शिवानी की मां ने दूसरी शादी की। शिवानी बचपन से मामा के यहां रही और पढ़ाई की। कुछ दिनों से गांव का स्वप्निल नामक युवक उसे परेशान कर रहा था।
शिवानी के मामा ने युवक को समझाने की कोशिश की तो युवक ने परिवार को देखने की धमकी दी। शिवानी से स्वप्निल एक तरफा प्यार करता था। प्रेम के लिए दबाव बनाकर परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा था। उपचार के दौरान परिजनों ने शिवानी के बयान को मोबाइल पर रिकार्ड कर लिया। घटना की जानकारी वरुड़ पुलिस को दी गई। फिलहाल वरुड पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। मामले में संबंधित युवक के खिलाफ खुदकुशी के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया जा सकता है।
Created On :   30 Jun 2023 4:37 PM IST