- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- अचलपुर में कंपाउंड वॉल को लेकर दो...
अचलपुर में कंपाउंड वॉल को लेकर दो गुटों में चलीं तलवारें

डिजिटल डेस्क, अचलपुर (अमरावत)। अचलपुर थाना अंतर्गत अलहबीब फैशन हॉल के कम्पाउंड दीवार को लेकर एक ही समुदाय के दो गुटों में खूनी संघर्ष हो गया। इस दौरान दोनों गुट के लोगों ने एक दूसरे पर चाकू और तलवार से जानलेवा हमला किया। जिसमेंं 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना को लेकर पुलिस ने जख्मी की शिकायत पर 6 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अचलपुर थाना क्षेत्र के अशरफपुरा स्थित अलहबीब फैशन हॉल के संचालक शेख मुजीब उर्फ रहमान का हॉल के पीछे निवासी आरोपियों के साथ सोमवार की सुबह झगड़ा हो गया तो मामला पुलिस थाने पहुुंचा। पुलिस ने दोनों गुटों को समझाईश देकर मामला रफादफा कर दिया। तभी शेख मुजीब उर्फ रहेमान, अब्दुल कादिर अब्दुल हबीब, अब्दुल हमीद अ. मजीद फर्मानपुरा स्थित घर जा रहे थे तभी बीच चौक पर जमील शेख तब आरोपी सै. वसीम सै. अहमद, सै. महमुद सै. आमद, सै. रफीक सै. आमद, असलम खान नजर खान, फिरोज खान नजर खान और जमीला बानो नजर खान ने तीनों पर धारदार शस्त्रों से गले, पेट और पीठ पर वार कर आरोपी मौके से भाग गए। घटना की जानकारी जख्मी के परिजनों को मिलते ही परिजनों ने तीनों जख्मियों को पुलिस थाने में लेकर रख दिया। लेकिन घायल हुए मुजीब उर्फ रहमान, अ.कादिर और अ. हमीद की हालत को देख पुलिस ने उन्हें उपजिला अस्पताल में भर्ती किया। दोनों की हालत नाजुक होने से उन्हें अमरावती रेफर कर दिया। इस घटना से कुछ समय के लिए तनाव की स्थित निर्माण हुई थी। अचलपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कड़ा बंदोबस्त लगाया। इस मामले में अचलपुर पुलिस ने उक्त आरोपियों के खिलाफ धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने सै. वसीम, सै. रफीक, असलम खान, फिरोज खान और जमीला बानो को हिरासत में लिया है। जबकि सै. मेहमूद फरार है।
Created On :   25 July 2023 3:53 PM IST