- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- किशोर ने रची अपने अपहरण की मनगढ़ंत...
किशोर ने रची अपने अपहरण की मनगढ़ंत कहानी

डिजिटल डेस्क, अमरावती। एक बालक द्वारा अपने ही अपहरण की कहानी रचने का मामला सामने आया। नागपुरीगेट के मसानगंज से घर लौट रहे 14 वर्षीय बालक का अज्ञात दो आरोपियों ने बेहोश कर अपहरण करने का सनसनीखेज मामला सामने आया था। जहां बालक ने अपने ही अपहरण की कहानी को रचा था। लेकिन पुलिस ने जब पूछताछ की तो कहानी का पर्दाफाश हुआ। तब पता चला कि वह बालक गुस्से में आकर घर से निकल गया था। नागपुर में अकेले देखते ही रेलवे पुलिस ने उसे पकड़ा।
मुझे चिल्लाने का मौका नहीं दिया : जानकारी के अनुसार 14 वर्षीय बालक के पिता व्यापारी हैं। बालक ने शुरुआत में बताया कि वह सोमवार की दोपहर 3 बजे दुकान से घर लौट रहा था तब घर से थोड़ी दूरी पर अज्ञात दो लाेगों ने उसका मुंह दबाया उसे चिल्लाने का मौका भी नहीं दिया। जिसके बाद वह बेहोश हो गया। बीच में ट्रेन में उसे होश आया लेकिन चक्कर काफी आ रहे थे। जिसके बाद उसे नागपुर रेलवे स्टेशन पर होश आया और उसने टीटी के पास जाकर अपने किडनैपिंग की बात बताई और नागपुर रेलवे पुलिस के जरिए परिजनों को पता लगा। जबकि इस मामले में परिजनों ने बेटा लापता होने की किसी तरह की शिकायत थाने में नहीं की थी।
सीसीटीवी से हुआ खुलासा : 14 वर्षीय बालक का दिनदहाडे़ अपहरण हो जाता है और यह खबर पुलिस को भी नहीं होती, यह बात हजम होने जैसी नहीं थी। मंगलवार के दोपहर तक उस नाबालिग के अपहरण की कहानी जैसे के तैसी बनी थी। लेकिन जब नागपुरीगेट पुलिस को जानकारी मिली तो पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेकर जांच शुरु की। बालक ने अपहरण होने की जो जगह बताई वहां के आसपास सीसीटीवी की जांच की गई तब बालक का अपहरण नहीं हुआ था। पश्चात बालक व उसके परिजनों से पूछताछ करने पर सारी हकीकत सामने आई कि परिजनों की फटकार से गुस्से में आकर वह घर से निकला था। जिसके बाद ट्रेन में बैठकर वह नागपुर में उतरा। एस 6 के डिब्बे से नीचे उतरने पर पुलिस को संदेह हुआ। तब परिजनों से संपर्क किया गया।
Created On :   5 July 2023 3:36 PM IST