अधिक दाम में बेच रहा था बीज, संचालक के खिलाफ मामला दर्ज

अधिक दाम में बेच रहा था बीज, संचालक के खिलाफ मामला दर्ज
शिकायत मिलने पर कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, दर्यापुर(अमरावती)। किसानों की मुश्किलों का फायदा लेते हुए अजीत-155 नामक कंपनी के बीज दर्यापुर क्षेत्र में अधिक कीमत में बेचे जा रहे थे। आखिरकार शिकायत होने पर गुरुवार को पंचायत समिति के कृषि अधिकारी सुरेश रामागडे की शिकायत पर पुलिस ने न्यू कृषि विकास केंद्र के संचालक प्रमोद दामोधर टोपले के खिलाफ धोखाधडी का मामला दर्ज किया है।

दर्यापुर तहसील के बनोसा क्षेत्र में न्यू कृषि विकास केंद्र के संचालक प्रमाेद टोपले की दुकान है। अजीत-155 यह कपास के बीज की निर्धारित कीमत से अधिक दाम में बिक्री कर रहे थे। जिसे लेकर भामोद निवासी किसान हरिदास खडे ने पंचायत समिति के कृषि अधिकारी सुरेश रामागडे के पास मंगलवार को शिकायत की थी। पंचायत समिति के कृषि अधिकारी सुरेश रामागडे ने तुरंत पुलिस अधिकारियों की सहायता से जाल बिछाकर संबंधित कृषि केंद्र की जांच की। तब 82 हजार रुपए का माल जब्त किया। विशेष तौर से लाए गए बीज माल का स्टॉक बुक में रिकॉर्ड न रखते हुए और ना ही किसी किसान पावती देते हुए मनमाने दाम में बिक्री की जा रही थी। कृषि अधिकारी सुरेश रामागडे की शिकायत पर पुलिस ने प्रमोद टोपले के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

Created On :   7 July 2023 2:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story