शॉटसर्किट से घर में आग लगी, लाखों का नुकसान

शॉटसर्किट से घर में आग लगी, लाखों का नुकसान
फायर ब्रगेड की टीम ने पाया काबू

डिजिटल डेस्क, अमरावती। कोतवाली के अंबापेठ स्थित डॉ. राजेंद्र पंजाबी के घर शॉटसर्किट से ग लग गई। देखते ही देखते लाखों रुपए की सामग्री जलकर राख हो गई। दमकल विभाग ने मौके पर पहंच आग पर काबू पाया। अंबापेठ निवासी डॉ. राजेंद्र पंजाबी मंगलवार की रात किसी काम से बाहर गए थे। रात 11 बजे उनके घर से धुआं निकलता दिखाई दिया। पड़ोसी ने डॉ. पंजाबी को घटना की जानकारी दी। जब तक डॉ. पंजाबी घर पहंुचते तब तक आग काफी बढ़ चुकी थी। घटना की सूचना दमकल विभाग को मिलते ही दमकल विभाग ने मौके पर पहंुच कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक घर में रखा इलेक्ट्रानिक्स सामान जलकर राख हो गया था। लगभग 3 लाख रुपए का नुकसान होने का अनुमान बताया गया है।

Created On :   10 Aug 2023 1:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story