फिलीपींस में विमान दुर्घटना में मोर्शी के प्रशिक्षु पायलट की मौत

फिलीपींस में विमान दुर्घटना में मोर्शी के प्रशिक्षु पायलट की मौत
अमरावती शहर में शोक की लहर

डिजिटल डेस्क, अमरावती। मोर्शी शहर के भावी पायलट की विमान हादसे में फिलीपींस में मौत हो गई। हादसे से मोर्शी में शोक व्याप्त है। राधाकृष्ण कॉलोनी निवासी 20 वर्षीय अंशुम राजकुमार कोंडे फिलीपींस में पायलट का प्रशिक्षण ले रहा था। प्रशिक्षण के दौरान हादसे में उसकी मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक छोटे सेसना 152 प्रशिक्षु विमान से अंशुम कोंडे प्रशिक्षण ले रहा था। प्रशिक्षण के दौरान उसका विमान लापता हो गया। घटना के बाद तलाश की गई तो हादसे की जानकारी सामने आई। अधिकारियों ने बाद में पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों पायलट बुधवार को अपायो प्रांत में दुर्घटना में मारे गए। फिलीपींस प्रशासन ने अंशुम कोंडे के पिता को घटना की जानकारी दी। अंशुम ने 12वीं की परीक्षा श्री आरआर लाहोटी साइंस कॉलेज से पास की थी। बचपन से पायलट बनने की बेटे की इच्छा रहने से पिता ने पायलट बनने के लिए फिलीपींस भेजा था। वह 20 अप्रैल को मोर्शी आया था। यह उनकी अपने रिश्तेदारों से आखिरी मुलाकात थी।

Created On :   5 Aug 2023 4:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story