डाक कार्यालय में आग, सामान खाक

डाक कार्यालय में आग, सामान खाक
मनपा के दमकल विभाग ने 3 टैंकर की मदद से आग पर पाया काबू

डिजिटल डेस्क, अमरावती । कैम्प रोड स्थित जिलाधिकारी कार्यालय के सामने डाक कार्यालय में भीषण आग लग गई। आग से कार्यालय का सारा फर्नीचर और कंप्यूटर जलकर खाक हो गए। डाक कार्यालय के कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी जल गए। मनपा के दमकल विभाग ने 3 टैंकर की मदद से आग पर नियंत्रण पा लिया। आग से होने वाले नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। आग की जानकारी मिलते ही पुलिस नियंत्रण कक्ष ने तत्काल मनपा के दमकल विभाग को दी। खबर मिलते ही दमकल विभाग के 3 टैंकर आग पर नियंत्रण पाने के लिए मौके पर पहुंचे। करीब डेढ़ घंटे के प्रयासों के बाद आग को नियंत्रण में कर लिया। प्रवर डाक अधीक्षक डॉ. वसुंधरा अजय गुल्हाने ने बताया कि आग में कार्यालय के कम्प्यूटर, प्रिंटर, काऊंटर, टेबल, कुर्सी आदि सभी साहित्य जलकर खाक हो गया। कुछ महत्वपूर्ण कागजात भी आग में जल गए। शॉर्टसर्किट से आग लगने का प्राथमिक अनुमान लगाया जा रहा है। गुरुवार को सुबह 5.45 बजे के करीब डाक कार्यालय में आग लगने की जानकारी उन्हें पुलिस की ओर से मिली। खबर मिलते ही सभी अधिकारी मौके पर पहुंचे। वर्तमान में कितने लाख रुपए का सामान जलकर खाक हुआ इसकी जानकारी ली जा रही है।

आसपास के डाक कार्यालय से ली जा रही मदद : जिलाधीश कार्यालय के सामने डाक विभाग का काफी पुराना कार्यालय है । यहां आसपास के ग्राहकों जैसे कांग्रेस नगर, चपराशीपुरा परिसर के डाक कार्यालय से साहित्य उपलब्ध कराया जा रहा है। ग्राहकों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी। ऐसा विश्वास प्रवर अधीक्षक डॉ. वसुंधरा गुल्हाने ने व्यक्त किया है।

फायर ऑडिट का मुद्दा फिर आया सामने : लगभग एक माह पहले तत्कालीन जिलाधीश पवनीत कौर ने सभी सरकारी कार्यालयों को फायर ऑडिट कर लेने आदेश दिए थे। बावजूद इसके अधिकांश सरकारी कार्यालयों ने अभी तक फायर ऑडिट के लिए दमकल विभाग में अर्जी नहीं की। गुरुवार को तड़के कैम्प स्थित डाक कार्यालय में आग लगी उसके फायर ऑडिट की जानकारी नहीं मिली। दमकल विभाग के अधीक्षक अजय पंधरे ने बताया कि डाक विभाग केंद्रीय कार्यालय होने से इसके फायर ऑडिट की जानकारी पता कर रहे हैं। अनुमान है कि कार्यालय ने भी फायर ऑडिट के लिए दमकल विभाग का अनापत्ति प्रमाणपत्र प्राप्त करने अर्जी नहीं दी थी।

Created On :   4 Aug 2023 11:19 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story