छेड़छाड़ से त्रस्त छात्रा ने गटका जहर

छेड़छाड़ से त्रस्त छात्रा ने गटका जहर
ग्राम मलातपुर की घटना, आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, तलेगांव दशासर(अमरावती)। तलेगांव दशासर थाना क्षेत्र के ग्राम मलातपुर की एक 16 वर्षीय नाबालिग स्कूली छात्रा ने उसी गांव के चचेरे भाई ने छेड़छाड़ की। इससे त्रस्त होकर नाबालिग ने जहर पी लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। घटना 8 अगस्त की है , लेकिन पीड़िता के पिता ने छात्रा के स्वस्थ होने के बात जानकारी दी। जानकारी के मुताबिक नाबालिग के पिता ने दर्ज शिकायत में बताया कि वह अपने परिवार सहित मलातपुर में रहते हैं और खेती करते हैं। 8 अगस्त को पीड़िता स्कूल से छुट्टी के बाद बैग व किताबें लेने धामनगांव गई और वहीं उसके बड़े पिता के घर में रुक गई। 9 अगस्त को दोपहर 3 बजे पिता जब खेत में थे तो फोन आया कि बेटी ने जहर पी लिया। उसे धामणगांव अस्पताल लाया गया।
10 अगस्त को जब वह ठीक होकर दवाखाने से घर पहुंची तो उसने परिजनों को घटना की वजह बताई। उसने कहा कि वह बड़े पिता के घर से मलातपुर आने ऑटो से दोपहर 2 बजे पैदल घर आ रही थी, तभी आरोपी ने प्यार का इजहार कर पीछा किया इससे वह घबरा गई। युवक की हरकत से व्यथित होकर जहर पी लिया। पिता की शिकायत पर पुलिस ने भादंवि की धारा 354(ड) सहित धारा 12 पोक्सो के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई में पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल,अपर पुलिस अधीक्षक शशिकांत सातव, उपविभागीय पुलिस अधिकारी सचिन्द्र शिंदे व थानेदार रामेश्वर धोंडगे के मार्गदर्शन में पीएसआई दादाराव पंधरे,पवन अलोने,मनीष कांबले, सूरज इप्पर ने सहयोग दिया

Created On :   12 Aug 2023 3:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story