- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- होटल की सब्जी में निकली छिपकली
होटल की सब्जी में निकली छिपकली

डिजिटल डेस्क, अमरावती । बडनेरा थाना क्षेत्र के बायपास मार्ग पर स्थित बियर बार एंड रेस्टॉरेंट में ग्राहकों ने मटन करी ऑर्डर की। लेकिन मटन की सब्जी में जहरीली छिपकली निकलने से जमकर हंगामा हुआ। मंगलवार को शैलेश सुरेशराव घोंगडे ने अन्न व औषधि विभाग को इस मामले की शिकायत की । प्राप्त जानकारी के अनुसार बडनेरा थाना क्षेत्र बगीया रेस्टाॅरेंट में शैलेश घोंगडे, उसके दोस्त सद्दाम हुसैन, रोहित गवई और अजय यादव के साथ खाना खाने गए थे। वेटर को मटन करी का ऑर्डर दिया। खाने का ऑर्डर टेबल पर रखने के बाद वेटर ने खाना परोसा, तभी अजय यादव के प्लेट में मटन के साथ जहरीली छिपकली नजर आई। इस बात की शिकायत होटल मालिक से की। लेकिन होटल मालक उलटा शैलेश घोंगडे के साथ ही विवाद करने लगा और धमकी दी कि जो करना है वह कर लो। मंगलवार को शैलेेश घोंगडे ने अन्न व औषधि विभाग को शिकायत की है। फिलहाल इस पर अन्न व औषध विभाग द्वारा संबंध बगिया होटल पर किसी तरह की कार्रवाई अब तक नहीं की है।
Created On :   28 Jun 2023 3:40 PM IST