तलाकशुदा महिला से दुुष्कर्म करने वाला पुलिस कर्मी निलंबित

तलाकशुदा महिला से दुुष्कर्म करने वाला पुलिस कर्मी निलंबित
वीडियो बनाकर देने लगा था धमकी

डिजिटल डेस्क, अमरावती। तलाकशुदा महिला को उसके पूर्व पति से संपत्ति दिलाने का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी पुलिस कर्मी को निलंबित कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार पुलिस आयुक्तालय में पदस्थ अजय उदयभान सरोदे ने तलाक के बाद मायके में रह रही महिला से नजदीकी बढ़ाई। उसे संपत्ति दिलाने का झांसा देकर अलग-अलग जगह ले जाकर कई बार दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो भी बनाया। आरोपी से परेशान होकर पीड़िता में पुलिस में शिकायत की जिस पर आरोपी को गिरफ्तार कर निलंबित कर दिया गया। मजे की बात यह है कि पुलिस ने अपनी बिरादरी का होने की वजह से आरोपी की जानकारी सार्वजनिक नहीं की । डेली क्राइम रिपोर्ट से छिपाती नजर आई, लेकिन बुधवार को मामला पूरी तरह से प्रकाश में आ गया।

बताया जाता है कि अमरावती निवासी पीड़िता का पति से तलाक होने के बाद गुजारा भत्ता के लिए उसने पुलिस मुख्यालय में आवेदन किया । इस सिलसिले में 9 माह पहले पुलिस मुख्यालय में कार्यरत आरोपी पुलिस कर्मी अजय सरोदे से उसकी मुलाकात हुई। दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई और मित्रता हो गई। महिला से शादी करने, प्लॉट खरीदने और गुजारा भत्ता दिलाने का झांसा देकर अलग-अलग लाॅज में ले जाकर अजय सरोदे ने दुष्कर्म किया और उसका अश्लील वीडियो बना लिया। शादी की बात करने पर आरोपी मुकर गया और वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा। अजय के मुकरने के बाद महिला ने सीधे कोतवाली थाने में जाकर शिकायत की। एसीपी भारत गायकवाड के समक्ष बयान देने के बाद देर रात पुलिसकर्मी अजय सरोदे के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी के आदेश पर अजय सरोदे को निलंबित कर दिया है।

Created On :   11 May 2023 6:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story