- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- चार वाहनों को टक्कर मारकर आगे निकले...
चार वाहनों को टक्कर मारकर आगे निकले तस्कर भाग निकले

डिजिटल डेस्क अमरावती । जानवरों से भरे एक तेज रफ्तार आयशर ट्रक चालक ने जयस्तंभ चौक के करीब पुलिस को उड़ाने का प्रयास किया। सड़क पर बैरिकेडिंग करके इसे रोकने की कोशिश को धता बताते हुए चार वाहनों को टक्कर मारते बैरिकेड को तोड़कर भागने का प्रयास किया। मोर्शी पुलिस द्वारा शिरखेड तथा माहुली पुलिस को सूचित करने और इसका पीछा करने से ट्रक नाले में फंसने पर चालक-वाहक फरार होने में सफल हो गए। मवेशी तस्कर की हरकत से बड़ा अनर्थ होने का खतरा पैदा हो गया था। घटना से सनसनी मच गई।
जानकारी के मुताबिक घटना मंगलवार की रात 10 बजे की है। मोर्शी पुलिस ने भी ट्रक का पीछा किया तो अवैध जानवरों का परिवहन करने वाला ट्रक माहुली पुलिस स्टेशन में आने वाले नाले में फंस गया। ड्राइवर-कंडक्टर ट्रक छोड़कर वहां से भाग गया। घटना 25 जुलाई की रात करीब 10 बजे भीड़भाड़ वाले जयस्तंभ चौराहे की है। मोर्शी पुलिस को गोपनीय सूचना मिली थी कि ट्रक क्र. एमएच 40/60 69 में बेनोडा से वरुड होते हुए मोर्शी तक अवैध मवेशियों को लाया जा रहा है। मोर्शी के थानेदार श्रीराम लांबाडे ने तुरंत अपने अधीनस्थ पुलिस दल को स्थानीय जयस्तंभ चौक पर भेजा। मोर्शी से वरुड-बेनोडा होते हुए चला ट्रक सड़क पर लगे बैरिकेड को उड़ाकर भाग निकला।लेकिन बोलेरो पिक-अप वैन नंबर एमएच 27/1986, जो वरुड से मोर्शी होते हुए घाटलाडकी जा रही थी, रिवर्स करते समय वाहन का अगला हिस्सा पूरी तरह से पिचक गया।
Created On :   27 July 2023 3:41 PM IST