तहसील के भू संपादन विभाग में लगी आग

तहसील के भू संपादन विभाग में लगी आग
महत्वपूर्ण कागजातों के साथ कम्प्यूटर व प्रिंटर जलकर खाक

डिजिटल डेस्क, अमरावती। स्थानीय तहसील कार्यालय के भीतर उपविभागीय अधिकारी कार्यालय के पास भूसंपादन विभाग में अचानक आग लग गई। तहसीलदार सरिता मानके को इसका पता चलने पर उन्होंने दमकल विभाग को सूचना दी। दमकल विभाग ने तीन टैंकर की मदद से आधे घंटे के अथक प्रयासों के बाद आग को नियंत्रण में कर लिया। शॉर्टसर्किट से आग लगने का प्राथमिक अनुमान व्यक्त किया जा रहा है। स्थानीय तहसील कार्यालय स्थित उपविभागीय कार्यालय को लगकर भूसंपादन विभाग का कार्यालय है। इस विभाग की जिम्मेदारी तहसीलदार सरिता मानके पर है।

रात 7 बजे के करीब इस कार्यालय में अचानक शॉर्टसर्किट से आग लग गई। जिसकी जानकारी दमकल विभाग को दी गई। अग्निशमन दल की तीन टैंकर की मदद से आधे घंटे के अथक प्रयासों के बाद आग पर नियंत्रण पा लिया गया। इस आग में भूसंपादन विभाग का कम्प्यूटर , महत्वपूर्ण कागजात व प्रिंटर जलकर खाक हुए। शॉर्ट सर्किट से आग लगने का प्राथमिक अनुमान दमकल विभाग के अधीक्षक अजय पंधरे ने व्यक्त किया है।

Created On :   19 Aug 2023 3:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story