- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- रुपए न मिलने पर तांत्रिक को फावड़ा...
रुपए न मिलने पर तांत्रिक को फावड़ा मारकर मौत के घाट उतारा

डिजिटल डेस्क, चांदुर रेलवे(अमरावती)। लोगों को तंत्र-मंत्र के नाम पर रुपए दिलाने का झांसा देना एक तांत्रिक को भारी पड़ गया। डेढ़ लाख रुपए लेकर भी रुपयों की बारिश नहीं करवाने पर उसकी हत्या कर दी। नागपुर के कुछ लोग सोमवार को चांदुर रेलवे थाना क्षेत्र निवासी रमेश मेश्राम (63) के घर पहुंचे। तांत्रिक मेश्राम पैसे न होने की बोलकर उन्हें खेत में जादू टोना के अड्डे पर ले गया। जहां दोनों में झगड़ा हुआ तो आरोपियों ने मेश्राम के सिर पर फावड़ा से हमला कर हत्या कर दी। मामले में ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस ने बुधवार को नागपुर के निवासी कमला उर्फ कमलेश बाबूराव मेश्राम (45), कमलाकर साहेबराव चरपे (44), मयूर प्रमोद मडगिलवार (26), राजेश अभिमन्यु एसनपुर (29) और अक्रम शाह याकूब शाह (30) को गिरफ्तार कर लिया।
लाश के पास मिली तांत्रिक सामग्री सोमवार की रात रमेश मेश्राम अपनी पूजा सामग्री लेकर खेत की ओर गया था। मंगलवार की सुबह तक घर पर न आने से उसके बेटे उज्वल मेश्राम ने तलाश किया तो खेत में मेश्राम का शव मिला। घटना की जानकारी चांदुर रेलवे पुलिस को मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी मौके पर पहुंचे। लाश के पास नींबू, मृत प्राणी के अवशेष, लोहे की कीलें आदि पूजा की सामग्री मिली जिससे रात में तंत्र-मंत्र चल रहा था। लोगों का कहना है कि मेश्राम खेत में जादू टोना करवाने का लालत देता था। गाड़ियों में सवार होकर लोग उसके खेत पर पहुंचते थे। पुलिस ने घटनास्थल से पुराने 500 के नोटों की गड्डी मिली , जिसमें 50 हजार रुपए थे।
आरोपी से लिए थे डेढ़ लाख रुपए : नागपुर से पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर बुधवार की दोपहर अमरावती लाया गया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि पिछले दशहरे को उनकी मेश्राम से पहचान हुई थी। बताया गया कि वह तंत्रमंत्र कर रुपए देता है। आराेपियों ने रुपए मिलने के लालच में डेढ़ लाख रुपए दे दिए। 3 माह पहले मेश्राम एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गया था जिससे तंत्र मंत्र का काम पिछड़ गया। एक महीने से मेश्राम के पीछे आरोपी तंत्रमंत्र करवाने पड़े थे। सोमवार की रात 11 बजे आरोपियों ने रमेश से कहा कि तंत्र मंत्र कर अभी रुपए की बरसात करवाओ या हमारे रुपए वापस करो। झगड़े में आरोपियों में से कमलेश मेश्राम ने मेश्राम के सिर पर फावड़ा मार कर उसकी हत्या कर दी।
जादूटोना से अमीर बनने का देख रहे थे सपना : अंधश्रद्धा की आड़ में ग्रामीण क्षेत्र में जादूटोना का गोरखधंधा आज भी फलफूल रहा है। तंत्रमंत्र के जरिए अमीर बनने का सपना देख रहे थे और वहीं दूसरी ओर मृतक रमेश मेश्राम रुपए दिलाने का लालच देकर आरोपियों को एक साल से घुमा रहा था। पुलिस जांच कर रही है कि अबतक मेश्राम से कितने लोगों ने तंत्रमंत्र कर पूजा करवाई है। यह कार्रवाई पुलिस निरीक्षक किरण वानखडे, थानेदार सतीश पाटील, तस्लीम शेख, मूलचंद भांबुरकर, सुयोग महापुरे, सचिन मिश्रा, शकील चव्हाण, पुरुषोत्तम यादव, मंगेश लकडे, चंद्रशेखर खंडारे, सचिन मसांगे, प्रदीप पाटील, रवि भुताडे ने की है।
Created On :   17 Aug 2023 3:09 PM IST