किसान ने जंगल में जाकर लगा ली फांसी

किसान ने जंगल में जाकर लगा ली फांसी
मौसम की मार के कारण पिछले तीन साल से था परेशान

डिजिटल डेस्क, शिरजगांव कस्बा ( अमरावती)। जिले की चांदूर बाजार तहसील के शिरजगांव कस्बा निवासी युवा किसान ने मोझरी जंगल के खेत में आम के पेड़ से फांसी लगाकर जान दे दी। युवा किसान ने आम के पेड़ से दुपट्टे से लटक कर आत्महत्या कर ली। गांव के खोलेश्वर चौक निवासी 38 वर्षीय नरेश दयाराम ठाकरे ने यह आत्मघाती कदम उठाया। इस घटना से क्षेत्र में शोक व्याप्त है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक 4 तारीख को मोझरी जंगल के खेत में दुपट्टे से आम के पेड़ पर फांसी लगाने की जानकारी मिलने पर गांववाले पहुंचे। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। मृतक नरेश ठाकरे छोटा किसान है। उसके पास केवल डेढ़ एकड़ खेत है। मौसम की मार के कारण पिछले तीन साल से परेशान था। इसके चलते ही उसके द्वारा आत्महत्या करने की आशंका जताई जा रही है। उसके परिवार में मां और एक भाई है। मिलनसार स्वभाव के साथ ही वह मेहनती रहने से उसकी आत्महत्या की घटना से समूचे गांव में शोक व्याप्त है। नरेश ठाकरे के पिता की शिकायत पर शिरजगांव कस्बा पुलिस स्टेशन में आत्महत्या की घटना का मामला दर्ज किया गया है। थानेदार प्रशांत गीते के मार्गदर्शन में जमादार अमोल कपले और मनोहर शिरसाट, राव डोंगरे मामले की जांच कर रहे हैं।

Created On :   6 July 2023 2:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story