- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- 50 हजार की रिश्वत लेते जिप अभियंता...
50 हजार की रिश्वत लेते जिप अभियंता गिरफ्तार

- अमरावती एसीबी ने धारणी में की कार्रवाई
- बिल मंजूर करने मांगी रकम
डिजिटल डेस्क, अमरावती । धारणी जिला परिषद ग्रामीण जलापूर्ति उपविभाग धारणी में कार्यरत उपअभियंता देवेंद्र खैरनार ने ठेकेदार से किए गए कामों के बिल निकालने के लिए डेढ़ लाख रुपए मांग की थी। एक लाख रुपए पहले ही दे दिए। बाद में शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो में हाेते ही एसीबी के कर्मियों ने देवेंद्र खैरनार को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है।
एक लाख रुपए बैंक में करवाए जमा : जिला परिषद के ग्रामीण क्षेत्र में घर-घर जलापूर्ति जोड़ने की विशेष योजना चलाई गई। धारणी के जलापूर्ति विभाग अंतर्गत कामों के बिल निकालने के लिए शिकायतकर्ता ठेकेदार ने जलापूर्ति विभाग उपअभियंता देवेंद्र खैरनार के पास आवेदन किया था। लेकिन बिल निकालने के लिए देवेंद्र खैरनार ने डेढ़ लाख रुपए की मांग की थी। जिसमें से एक लाख रुपए ठेकेदार ने पहले ही दिए थे।
बाकी के 50 हजार रुपए की मांग करने पर संबंधित ठेकेदार ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो में की। गुरुवार को एन्टी करप्शन विभाग के अधिकारी, कर्मियों ने धारणी के उपअभियंता के कार्यालय मे ंजाल बिछाया और 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते देवेंद्र खैरनार को गिरफ्तार किया। धारणी थाने में देवेंद्र खैरनार के खिलाफ रिश्वत लेने का मामला दर्ज कर लिया है। यह कार्रवाई पुलिस निरीक्षक केतन मांजरे, चित्रा मेसरे, विजया पंधरे, आशीष जांभोले, शैलेश गवई, रितेश राठोड़, उमेश भोपते, सतीश किटुकले, स्वप्नील क्षीरसागर ने की है।
Created On :   28 July 2023 5:53 PM IST