- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- युवती के घर में घुसकर चाकू से काट...
युवती के घर में घुसकर चाकू से काट दी हाथ की नस

डिजिटल डेस्क, अमरावती। प्रेमप्रकरण में प्रेमीयुगल के बीच विवाद होने के चलते सिरफिरा आरोपी युवती के घर पहुंचा आैर झगड़ा कर गुस्से में चाकू से युवती के हाथ की नस काट दी। युवती की शिकायत पर खोलापुरी गेट पुलिस ने आरोपी शेख इमरान शेख इमदाद (30, चांदुर बाजार) के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। खोलापुरीगेट थाना क्षेत्र निवासी युवती व चांदुर बाजार निवासी आरोपी शेख इमरान के पुराने प्रेमसंबंध थे। लेकिन किसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हो गया था। जिससे युवती आरोपी शेख इमरान से नजरअंदाज कर रही थी। इस बात से गुस्सा होकर शेख इमरान बुधवार की दोपहर दोपहिया से अमरावती पहंुचा और हाथ में चाकू लेकर सीधे प्रेमिका के घर में घुसा। हाथ पकड़कर छेड़छाड़ करने लगा। युवती ने फटकार लगाई तो आरोपी शेख इमरान ने चाकू से युवती के हाथ की नस काट दी और मौके से फरार हो गया। युवती को तुरंत अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल किया। घटना की जानकारी खोलापुरीगेट पुलिस को दी गई। पुलिस ने घायल पीड़िता का बयान दर्ज कर शेख इमरान के खिलाफ विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया।
Created On :   3 Aug 2023 11:21 AM IST