Amravati News: डाक्टर की लापरवाही से गर्भवती और नवजात शिशु की मृत्यु

डाक्टर की लापरवाही से गर्भवती और नवजात शिशु की मृत्यु
  • अस्पताल में बना रहा तनाव
  • परिजनों ने किया डाक्टर का घेराव

Amravati News डाक्टर की लापरवाही से महिला तथा उसके नवजात की मौत होने का आरोप मृतका के परिजनों ने लगाते हुए बनोसा स्थित नवजीवन अस्पताल के संचालक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। अस्पताल में भर्ती महिला की हालत गंभीर होते देख डाक्टर ने परिजनों को अकोला रेफर करने के लिए कहा। बुधवार को अकोला के सरकारी अस्पताल ले जाते समय महिला और उसके अजन्मे बच्चे की मौत हो गई। इस घटना से गुस्साए परिजन गुरुवार को नवजीवन अस्पताल के डॉक्टरों के पास जवाब मांगने पहुंचे। परिजनों ने दर्यापुर थाने में जाकर डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। तहसील की कलाशी निवासी वर्षा दीपक कुटेमाटे (25) को उसके परिवार ने दूसरी बार प्रसव के लिए नवजीवन अस्पताल में भर्ती कराया था। मृतक महिला के परिजनों ने बताया कि दो दिन के इलाज के बाद जब उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ तो परिजनों ने डॉक्टर से पूछा। डॉक्टर ने कहा कि वह उसका इलाज करेंगे और महिला को विभिन्न दवाइयां दीं।

डॉक्टर ने कहा कि महिला के प्रसव के लिए सिजेरियन की आवश्यकता है और उनके पास यह सुविधा नहीं है। महिला को दूसरे अस्पताल ले जाने की सलाह दी। पहले हां बोलने वाले डाक्टर द्वारा अचानक रेफर की भाषा से नाराज परिजनों ने डॉक्टर से सवाल किया, लेकिन उन्हें समझाकर महिला को तुरंत एंबुलेंस में डालकर अकोला के सरकारी महिला अस्पताल पहुंचाया गया। अकोला के अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने प्रसव पीड़ा से पीड़ित महिला को मृत घोषित कर दिया। रिश्तेदारों ने गुरुवार को अकोला में महिला का पोस्टमार्टम कराया। इस बीच, नवजीवन अस्पताल के डॉक्टरों पर उचित इलाज नहीं करने का आरोप लगाते हुए नवजीवन अस्पताल पहुंचे और पूछताछ करने की कोशिश की, लेकिन उन्हें बताया गया कि डॉक्टर वहां मौजूद नहीं हैं। इससे नाराज परिजनों ने कुछ देर तक हंगामा भी किया, लेकिन फिर भी डॉक्टर नहीं आए। अंत में दर्यापुर थाने पहुंचे। तनाव तब और बढ़ गया जब उन्होंने कहा कि जब तक डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती, वे शव नहीं उठाएंगे। अंततः पुलिस ने हस्तक्षेप किया और शिकायत दर्ज की तथा सलाह दी कि पहले अंतिम संस्कार किया जाए, जिसके बाद रिश्तेदारों ने महिला का अंतिम संस्कार कर दिया।

पुलिस कर रही जांच : कलाशी के नागरिक और रिश्तेदार महिला की मौत के संबंध में शिकायत दर्ज कराने पुलिस स्टेशन आए थे। शव का पोस्टमार्टम अकोला में किया गया। हम इस मामले की जांच कर रहे हैं। महिला के अंतिम संस्कार के बाद उसके रिश्तेदार शिकायत दर्ज कराने आने वाले थे। शिवम विसापुरे, पुलिस उपाधीक्षक, दर्यापुर

सही उपचार नहीं किया : मैंने अपनी पत्नी को इलाज के लिए नवजीवन अस्पताल में भर्ती कराया था। लेकिन डॉक्टरों ने उचित इलाज नहीं किया। जब मेरी पत्नी की तबियत खराब हो गई तो हमें दूसरे अस्पताल ले जाने को कहा गया। पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। दीपक कुटेमाटे, मृतक महिला का पति


Created On :   25 April 2025 2:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story