- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- भिड़े के विवादास्पद बयान की ऑडियो...
भिड़े के विवादास्पद बयान की ऑडियो क्लिप जांचेगी पुलिस

डिजिटल डेस्क, अमरावती। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बारे में दिए गए बयान की जांच करने श्री शिव प्रतिष्ठान हिंदुस्थान के प्रमुख संभाजी भिडे को अमरावती पुलिस ने नोटिस दिया। पुलिस ने धारा 41 (1) (अ) के तहत संभजी भिडे को नोटिस देकर 6 अगस्त को उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। भिड़े के साथ ही व्याख्यान के आयोजक श्री शिव प्रतिष्ठान अमरावती के निशाद जोध को भी मंगलवार को नोटिस भेजा।
शिव प्रतिष्ठान अमरावती ने पिछले गुरुवार को बडनेरा रोड पर स्थित जय भारत मंगलम में संभाजी भिड़े का व्याख्यान आयोजित किया था। व्याख्यान में उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बारे में विवादास्पद बयान देने के मामले में राजापेठ पुलिस ने भिडे व व्याख्यान आयोजकों पर धारा मामला दर्ज किया है। मामले की जांच के लिए राजापेठ पुलिस ने संभाजी भिडे व उनके सहयोगियों को नोटिस भेजा। उन्हें 6 अगस्त को जांच के लिए थाने में उपस्थित रहने के लिए कहा है। जिससे अब भिड़े को पुलिस थाने में अथवा न्यायालय में उपस्थित होना होगा। जानकारों ने बताया कि संदिग्ध आरोपी को गिरफ्तार करने से पहले पुलिस की ओर से उन्हें नोटिस दिया जाता है। उसके अनुसार पुलिस ने कानून की धारा 41 (1) (अ) के तहत नोटिस जारी किया है। जिससे अब संभाजी भिडे को पुलिस जांच में सहयोग करना होगा।
भिड़े की आवाज के सैम्पल लेने होंगे : पिछले गुरुवार को अमरावती में महात्मा गांधी के संदर्भ में विवादास्पद बयान दिया था। उसके बाद उनके खिलाफ राजापेठ थाने में मामला दर्ज किया था। मामले की ऑडियो क्लिप राजापेठ पुलिस के हवाले लग गई। किंतु उस क्लिप में आवाज भिड़े की है या नहीं इसका पता लगाने भिड़े की आवाज के सैम्पल लेकर उसे जांच के लिए भेजा जाएग
Created On :   2 Aug 2023 10:33 AM IST