- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- एलआईसी एजेंट को 1.28 लाख से ठगा
एलआईसी एजेंट को 1.28 लाख से ठगा

डिजिटल डेस्क, अमरावती। वरुड़ के एलआईसी ऑफिस में कार्यरत एक एजेंट को पेटीएम कंपनी का अधिकारी का नाम बताकर एक्सिस बैंक डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि गोपनीय जानकारी पूछी। मदद करने के बहाने उसने1 लाख 28 हजार 179 रुपए से ठग लिया। मामला 27 जुलाई को दोपहर प्रकाश में आते ही वरुड़ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की गई। वरुड़ के गौरीनंदन अस्पताल के पास निवासी राजू भगीरथ चवरे वरुड़ के एलआईसी ऑफिस में काम करता है। 18 जुलाई को उनके मोबाइल पर दोपहर 12.30 बजे अज्ञात व्यक्ति का काॅल आया। उसने खुद को एलआईसी एजेंट बताया। उस फर्जी अधिकारी ने राजू चवरे को एक्सिस बैंक का डेबिट कार्ड व क्रेडिट कार्ड, पैन नंबर तथा आधारकार्ड आदि सभी गोपनीय जानकारी मदद करने के बहाने पूछी।
इसके बाद उनके खाते से 1 लाख 28 हजार 179 Asked LIC agent for confidential information by telling him the name of Paytm company official.रुपए रस्टडेस्क एप से अपने खाते में ट्रांसफर कर धोखाधड़ी कर दी। वरुड़ पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 420 व आईटी एक्ट की धारा 66 (सी), 66 (डी) के तहत मामला दर्ज किया है।
Created On :   29 July 2023 2:35 PM IST