35 हजार की रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार

35 हजार की रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार
  • प्रादेशिक दुग्ध विकास विभाग का सहायक निबंधक
  • एसीबी में शिकायत होने की भनक पड़ते ही रुपए लेने से किया इनकार

डिजिटल डेस्क, अमरावती। प्रस्ताव पारित करने के लिए 35 हजार की रिश्वत लेने वाले सहायक निबंधक को रंगेहाथों पकड़ा गया। वरुड़ स्थित सहकारी संस्था ने सहकारी संस्था के विरोध में शिकायत करनेवाले 9 सदस्यों की सदस्यता रद्द करने का प्रस्ताव वार्षिक सर्वसाधारण सभा में पारित किया । इस प्रस्ताव को प्रादेशिक दुग्ध व्यवसाय विकास अधिकारी कार्यालय के सहायक निबंधक की मान्यता आवश्यक थी। प्रस्ताव को मान्य करने सहायक निबंधक अनिरुध्द राऊत ने 40 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। बातचीत में 35 हजार रुपए स्वीकारना मंजूर हुआ। इसी बीच सहकारी संस्था के अध्यक्ष ने एंटी करप्श्न ब्यूरो में 29 मई को शिकायत दर्ज की । 30 मई को शिकायत की जांच पड़ताल की गई। 31 मई को एसीबी के दल ने जाल बिछाया। किंतु इसकी भनक लगते ही सहायक निबंधक अनिरुध्द राऊत ने प्रस्ताव को खारिज कर दिया और रिश्वत स्वीकारने से इंकार कर दिया। एसीबी के अधिकारी की शिकायत पर फ्रेजरपुरा थाने में सहायक निबंधक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Created On :   2 Jun 2023 4:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story