- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- गौमांस बिक्री के संदेह में दुकान पर...
गौमांस बिक्री के संदेह में दुकान पर पथराव

डिजिटल डेस्क, अमरावती। नांदगांव पेठ के टाकली जहांगीर में दुकानदार पर गौमांस बिक्री का संदेह करते हुए दुकान मालिक के साथ मारपीट कर पथराव किया गया। जिससे कुछ समय के लिए गांव में तनाव की स्थिति निर्माण हो गई । पुलिस ने मौके पर बंदोबस्त लगाते हुए 6 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
चपराशी पुरा निवासी मोहम्मद इरशाद अब्दुल रहमान की नांदगांव पेठ थाना क्षेत्र के टाकली जहांगीर में मटन की दुकान है। जबकि वह भैंस के मांस की बिक्री का व्यवसाय करता है। पिछले डेढ़ महीने से मोहम्मद इरशाद ने गांव में दुकान नहीं खोली थी। लेकिन तीन दिन पहले ही दुकान खोलने के बाद गांववालों को संदेह था कि वह गौमांस की बिक्री कर रहा है। जिसे लेकर गांव के कुछ लोग मंगलवार की सुबह मोहम्मद इरशाद के पास गए और गौमांस बिक्री को लेकर मारपीट करने लगे। लेकिन तभी आरोपियों के गुट ने मोहम्मद इरशाद की दुकान पर पथराव किया। बढ़ते मामले को देख गांववालों ने मोहम्मद इरशाद को वहां सेे निकाला। घटना की जानकारी नांदगांव पेठ पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच दंगा नियंत्रण दल तैनात किया। घटना का जायजा लेते हुए मोहम्मद इरशाद की शिकायत पर 6 आरोपियों के खिलाफ विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया। इस घटना से दिन भर गांव के आसपास की दुकानें भी बंद थीं।
Created On :   2 Aug 2023 11:16 AM IST