- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- मेलघाट के 157 बच्चों को निगल गया...
मेलघाट के 157 बच्चों को निगल गया कुपोषण

डिजिटल डेस्क, अमरावती। वन संपदा और पर्यटन की असीम संभावनाओं से भरे मेलघाट की ज्यादातर समय कुपोषण को लेकर चर्चा होती है। करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद भी कुपोषण कम नहीं हो रहा है। ढेरों एनजीओ के काम के बाद भी परिणाम उचित नहीं आ रहे हैं। विधानसभा में रखी जानकारी में सामने आया कि मेलघाट में अप्रैल 2022 से जनवरी 2023 के बीच 157 बच्चों की मृत्यु कुपोषण से हो गई। मेलघाट के बच्चों को लगतार कुपोषण निगल रहा है। वहीं, दूसरी ओर जिला स्त्री अस्पताल के विशेष नवजात शिशु देखभाल इकाई (एस एनसीयू) में नवजात बच्चों के लिए जगह न होने से रेफर करना पड़ता है। मामले को लेकरविधानसभा में रखी जानकारी दो सप्ताह पहले ही राज्य सरकार की टॉस्क फोर्स ने दौरा किया था। कुपोषण से हो रही मौतों के चलते अमरावती के संबंधित विभागों से जवाब मांगा गया है। जानकारी के अनुसार मेलघाट के कुपोषण का मुद्दा लगातार काफी समय से बना हुआ है। सरकारें और अधिकारी बदल जाते हैं लेकिन मेलघाट की समस्याएं खत्म नहीं हो रही हैं। नवजात बच्चों को एसएनसीयू में जगह के अभाव में भर्ती नहीं करने से सुपर स्पेशलिटी अस्पताल और नागपुर रेफर कर दिया जाता है। यहां बता दें कि जिला स्त्री अस्पताल के एसएनसीयू में 26 बेड हैं।
Created On :   26 July 2023 3:09 PM IST