सोशल मीडिया पर बदनामी कर 7.66 लाख से ठगा

सोशल मीडिया पर बदनामी कर 7.66 लाख से ठगा
मोबाइल हैक कर लिए फोटो और मोबाइल नंबर

डिजिटल डेस्क, अमरावती। ठगबाजी के साथ-साथ ब्लैकमेलिंग के मामले भी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। इसी तरह रुपए की जरूरत को लेकर जलाराम नगर निवासी युवक ने गूगल पर सिर्फ सर्च किया था। लेकिन ब्लैकमेलिंग करनेवाले रैकेट ने युवक का मोबाइल हैक कर सभी जानकारी ले ली। जिसके बाद सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देते हुए 7 लाख 66 हजार रुपए से ठगने की मामला सामने आया है। युवक ने साइबर सेल में जाकर शिकायत की। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इन्स्टंट लोन देने का दिया था झांसा

जलाराम नगर निवासी गौरव प्रशांत रेवसेकर को रुपए की आवश्यकता होने से 14 अप्रैल को गूगल पर लोन के लिए सर्च किया । तब दिखाई दिए लोन एप को गौरव ने डाउनलोड किया। तब अज्ञात ठगबाजों ने फर्जी लोन एप के जरिए गौरव से संपर्क किया और इन्स्टंट लोन देने का झांसा दिया। मोबाइल में भेजी गई लिंक को डाउनलोड करने के लिए कहा। आरोपी के बताने पर गौरव ने ठीक वैसे ही किया। लेकिन ठगबाजों ने गौरव रेवसेकर के फोन के सभी फोटो, वीडियो, मैसेज और फोन नंबर हैक कर लिए । इसके बाद फोटो का गलत इस्तेमाल कर गौरव को ब्लैकमेलिंग करने लगे और रुपए मांगे। डर के मारे गौरव ने इधर-उधर से मांग उधारी मांगकर आरोपियों को 7 लाख 66 हजार रुपए दिए लेकिन ब्लैकमेलिंग लगातार जारी थी। जब गौरव ने और रुपए देने से इंकार किया तो आरोेपी ने फोटो को इडिट कर उसे अश्लील बनाते हुए उसे वायरल किया और गौरव के परिचित लोगों को फोन कर गालीगलौच करने लगे। बुधवार को गौरव रेवसेकर ने साइबर सेल में जाकर शिकायत की। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 420 केतहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Created On :   27 July 2023 3:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story