- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- सेंधमारों ने सराफा दुकान से 1.50...
सेंधमारों ने सराफा दुकान से 1.50 लाख के गहने उड़ाए

डिजिटल डेस्क, चांदूर बाजार(अमरावती)। नेताजी चौक स्थित सराफा लाइन के नपा व्यापारी संकुल में मौजूद विंचुरकर ज्वेलर्स की दीवार फोड़कर अज्ञात चोर ने 1.54 लाख से अधिक के गहने उड़ा दिए। घटना से व्यापारियों में सनसनी मच गई है। घटनास्थल पर अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक शशिकांत सातव ने भेंट देकर चोरी का पता लगाने का निर्देश अधीनस्थों को दिया। जानकारी के मुताबिक दुकान संचालक राजू विंचूरकर का पुत्र सुजल विंचुरकर बुधवार की सुबह 9.30 बजे दुकान खोलने आए और शटर खोला तब दुकान की स्थिति देख हैरान रह गया और पिता को जानकारी दी। राजू विंचुरकर ने पुलिस को सूचित किया। थानेदार सूरज बोंडे, एपीआई प्रमोद राऊत, एपीआई निखिल निर्मल, पीएसआई निलेश डांबेराव सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच आरंभ की। घटनास्थल का मुआयना करने के बाद यह बात स्पष्ट हुई की अज्ञात चोर ने दुकान से सट कर रहने वाली ऊपरी सीढ़ियों से ऊपरी दीवार में छेद कर सुरंग बनाई, साथ ही दुकान की छत पर पीवीसी को भी तोड़ा और भीतर प्रवेश कर आभूषण तथा नगद पर हाथ मारा। मौके पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंची और पूरी दुकान की बारीकी से जांच की। फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही मामले के आरोपियों का पता चलेगा। 14 अगस्त की रात से ही दुकान बंद थी। ऐसे में चोर को दो दिन का मौका मिलने का उसने लाभ लिया। आसपास के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज पुलिस खंगाल रही है।
Created On :   17 Aug 2023 3:29 PM IST