चोरी के 12 मामलों में वांछित शातिर चोर मध्यप्रदेश से गिरफ्तार

चोरी के 12 मामलों में वांछित शातिर चोर मध्यप्रदेश से गिरफ्तार
12 बंद घरों में सेंध लगाने की कबूली

डिजिटल डेस्क, अमरावती। ग्रामीण के मेलघाट समेत विविध थाना क्षेत्र मे लगातार चोरी के मामले सामने आ रहे थे। मामलों में ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस ने परतवाड़ा के बंद घरों की रेकी कर रहे शातिर चोर दीपक भीमराव दांडगे को हिरासत में लिया है। आरोपी से पूछताछ करने पर 8 थाना क्षेत्र के 12 बंद घरों में सेंध लगाने की कबूली दी है। आरोपी के पास से चोरी किया गया 9 लाख 11 हजार रुपए का माल बरामद किया है। फिलहाल आरोपी को चिखलदारा पुलिस के हवाले किया है। ग्रामीण के विविध थाना परिसर में अज्ञात चोर लगातार बंद घरों को निशाना बना रहे थे। पुलिस के विविध दल आरोपी की तलाश करने में जुटे थे। मामले में पुलिस को गोपनीय जानकारी मिली की मध्यप्रदेश निवासी आरोपी दीपक भिमराव दांडगे परतवाडा में बंद घरों की रेकी कर रहा है। ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस का एक दल परतवाडा पहुंचा।

दीपक दांडगे को हिरासत में लिया। शुरूवात मे पूछताछ करने पर आरोपी दीपक जवाब देने मे आनाकानी कर रहा था। लेकिन जब पुलिस ने अपने अंदाज मे पूछताछ शुरू की तो आरोपी ने चिखलदारा, आसेगांव, अचलपुर, दर्यापुर, परतवाडा, पथ्रोड, मोर्शी और चांदुरबाजर थाना क्षेत्र के 12 जगह पर चोरी की बात स्वीकार की। आरोपी दीपक दांडगे के पास से 117 ग्राम सोने के जेवरात, 424 ग्राम चांदी के आभूषण, 10 मोबाइल, एक लैपटॉप, दोपहिया, कुछ नगद ऐसा कुल 9 लाख 11 हजार रूपए का माल जब्त कर लिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और भी कई चोरी के मामलो का पर्दाफाश हो सकता है। कारवाई पुलिस अधीक्षक अविनाश बारलग, पुलिस नीरीक्षक किनण वानखडे के मार्गदर्शन मे सिचन पवार,युवराज मानमोठे, स्पनिल तंवर, रविंद्र वहाडे, सागर साठे, शांताराम सोनोने, सागर धापड, शिवा सिरसाट, हर्षल घुसे ने की है।


Created On :   18 Aug 2023 1:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story