- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- अक्टूबर में संभव नहीं मनपा चुनाव
अक्टूबर में संभव नहीं मनपा चुनाव

डिजिटल डेस्क, अमरावती। राज्य की युति सरकार ने मनपा के साथ जिला परिषद की प्रभाग रचना भी रद्द करने के आदेश देने के कारण जिला परिषद का चुनाव लड़ने इच्छुकों में भ्रम की स्थिति बनी हुई है।राज्य चुनाव आयोग द्वारा 5 जुलाई को जारी किए गए एक आदेश की कॉपी सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अमरावती जिले में मनपा, नगर परिषद, नगर पंचायत, जिला परिषद व पंचायत समिति व ग्राम पंचायतों के आम चुनाव, उप चुनाव, सितंबर या अक्टूबर में होने की संभावना जताई जा रही है। किंतु सोशल मीडिया पर वायरल आदेश को मनपा के चुनाव अधिकारी आयोग की एक सामान्य प्रक्रिया बताकर दावा कर रहे हैं कि मतदाता सूची हर वर्ष जनवरी व जुलाई माह में अपडेट की जाती है और इस तरह के आदेश साल में दो बार दिए जाते हैं। अक्टूबर में मनपा के चुनाव इस कारण संभव नहीं है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2017 में हुए मनपा के चुनाव यह चार सदस्यीय प्रणाली के तहत कराए गए थे। उस समय मनपा के 22 प्रभागों के अंतर्गत 87 नगरसेवकों का चुनाव मतदान के जरिए कराया गया था।
जिला परिषद की भी यही स्थिति रही : जिस तरह मनपा में तीन सदस्यीय प्रभाग रचना के तहत 33 प्रभाग बनाए गए। उसी तरह जिला परिषद ने भी सदस्यों की संख्या बढ़ाते हुए पुराने 58 सर्कल की संख्या बढ़ाते हुए 7 नए जिला परिषद सर्कल गठित कर जिला परिषद के चुनाव के लिए प्रभाग रचना करते हुए वहां के आरक्षण भी घोषित किए थे।
Created On :   8 July 2023 6:30 PM IST