फिंगरप्रिंट से पकड़ में आए 7 घरों में सेंध लगाने वाले 4 शातिर चोर

फिंगरप्रिंट से पकड़ में आए 7 घरों में सेंध लगाने वाले 4 शातिर चोर
74 हजार का माल जब्त, क्राइम ब्रांच की कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, अमरावती। शहर के विविध थाना क्षेत्रो में लगातार बंद घरों को निशाना बनाकर सेंधमारी की जा रही थी। विभिन्न मामलों में गिरफ्तार आरोपियों के फिंगरप्रिंट पुलिस कुछ सालों से ले रही है। इसी तरह गाडगेनगर की चोरी में मौके वारदात से बरामद से पहले से रिकॉर्ड दो चोरों के फिंगरप्रिंट मिले। जांच में आरोपी साहिल कैलास राऊत (21) और खुशाल रामू मसराम (26) का नाम सामने आया। अपराध शाखा पुलिस ने दोनों आरोपियों चार थाना क्षेत्रों में 7 जगह पर चोरी करने के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। गाडगेनगर थाना क्षेत्र में 2 अगस्त को नारायणनगर निवासी गजानन गावनेर के बंद घर को निशाना बनाकर अज्ञात चोरों ने 40 हजार रुपए के गहनों पर हाथ साफ कर फरार हो गए थे। पुलिस ने फोरेंसिक एक्सपर्ट की मदद से मौके से दो लोगों के फिंगरप्रिंट बरामद किए थे। मामले में पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

Created On :   11 Aug 2023 12:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story