- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- अमेरिका में मृत अभियंता का पार्थिव...
अमेरिका में मृत अभियंता का पार्थिव 20 दिन बाद पहुंचा अमरावती

डिजिटल डेस्क, अमरावती। स्थानीय मुदलियार नगर निवासी युवा अभियंता की पिछले माह हदयाघात के चलते अमेरिका में मृत्यु हुई थी। वहां के एजेंसी के माध्यम से उसका शव भारत लाने के लिए करार हुआ था। किंतु एजेंसी की खामियों के चलते एयर इंडिया ने शव भारत में लाने से इंकार कर दिया। मृत अभियंता के परिजनों ने राज्य व केंद्र सरकार से मदद मांगी। किंतु सकारात्मक प्रतिसाद नहीं मिला, आखिरकार इसी एजेंसी के माध्यम से आर्थिक समझौता कर 20 दिन बाद शव को अमरावती लाकर स्थानीय हिंदू मोक्षधाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया। तुषार माणिकराव बाराहाते (44, मुदलियार नगर, अमरावती) मृत अभियंता का नाम है।
मुदलियार नगर निवासी तुषार मई महीने में परिवार के साथ अमेरिका के कैलिफोर्निया में अभियंता की नौकरी के लिए गए थे। 20 जुलाई को उन्हें तीव्र हदयाघात का झटका लगने पर वहां के अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया। इस समय तुषार की पत्नी और दो मासूम बेटे उनके साथ थे। वहां से उनका शव भारत लाने में काफी परेशानी हुई। मृत तुषार के छोटे भाई वैभव ने वहां की स्थानीय एजेंसी द्वारा शव भारत में लाने की प्रक्रिया की थी। एजेंसी ने भी इस बाबत सभी प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद समय पर एजंेसी की खामियों के चलते एयर इंडिया ने शव भारत में लाने से इंकार कर दिया। जिससे भारतीय प्रशासन की ओर से इसकी दखल लेना जरूरी था। तुषार के परिजनों ने अमरावती से दिल्ली स्थित मुख्य नेताओं के माध्यम से शव को अमेरिका से भारत मंे लाने के प्रयास किए। किंतु सरकार की उदासीनता से सभी प्रयास विफल रहे। प्रक्रिया को पूर्ण करने दो सप्ताह का समय बीत गया। आखिरकार उसी एजंेसी द्वारा आर्थिक समझौता कर और खामियां पूर्ण कर 20 दिन बाद 10 अगस्त को तुषार का शव मुदलियार नगर स्थित उसके निवास पर लाया गया। पश्चात हिंदू मोक्षधाम में उनका अंतिम संस्कार किए गए। तुषार बारहाते के पीछे माता-पिता, भाई, पत्नी, दो बेटे आदि परिवार हंै।
Created On :   11 Aug 2023 12:38 PM IST