- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- उधार के पैसे मांगने गए दोस्त पर...
उधार के पैसे मांगने गए दोस्त पर लाठी से हमला, मौत

डिजिटल डेस्क, नांदगांव खंडेश्वर (अमरावती)। नांदगांव खंडेश्वर के धानोरा गुरव निवासी अमोल पद्माकर अंबुलकर ने अवधुत निकोरे को रुपए उधार दिए थे। गुरुवार की रात अमोल और उसका भाई आशीष उधारी के रुपए मांगने आरोपी निकोरे के घर गए। रुपए वापस मांगने पर आरोपी और अमोल का झगड़ा हुआ। दोनों भाइयों पर आरोपी ने लाठी से जानलेवा हमला कर दिया। घटना में बड़े भाई की मौत हो गई और छोटा भाई बुरी तरह से घायल हो गया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी अवधुत निकोरे को हिरासत में लिया है।
नांदगांव खंडेश्वर थाना क्षेत्र के धानोरा गुरव निवासी अमोल पद्माकर अंबुलकर (38) और आरोपी अवधुत निकोरे दोस्त थे। कुछ महीने पहले अवधुत ने अमोल को 40 हजार रुपए उधार दिए थे। अमोल ने जब उधार दिए रुपए वापस मांगे तो अवधुत रुपए लौटाने में आनाकानी करने लगा। अमोल अंबुलकर और उसका छोटा भाई आशीष अंबुलकर दोनों गुरुवार की रात 9 बजे अवधुत निकोरे के घर रुपए मांगने गए। रुपए को लेकर अमोल और अवधुत के बीच झगड़ा हुआ। मामला इतना बढ़ गया कि अवधुत ने लाठी से अमोल के सिर पर वार कर दिया जिसमें अमोल बुरी तरह से जख्मी हो गया। बीच बचाव करने आए छोटा भाई आशीष पर भी आरोपी अवधुत ने लाठी से जानलेवा हमला कर दिया , जिससे वह भी घायल हो गया। घटना के बाद आरोपी अवधुत निकोरे मौके से फरार हो गया।
तनाव को देखते हुए पुलिस को लगाना पड़ा बंदोबस्त : मामले की जानकारी मिलते ही नांदगांव खंडेश्वर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों जख्मियों को पास के अस्पताल ले गए। दोनों की हालत नाजुक होने से उन्हें जिला अस्पताल में रेफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान अमोल अंबुलकर की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी अवधुत निकोरे के खिलाफ धारा 302, 307 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद परिसर में कुछ समय के लिए तनाव की स्थिति निर्मित हो गई थी जिसे लेकर पुलिस को कड़ा बंदोबस्त लगाना पड़ा। थानेदार विशाल पोलकर मामले की जांच कर रहे हैं।
मृतक पर भी मामला दर्ज : उधारी के रूपए मांगने गए अमोल अंबुलकर और आशीष अंबुलकर ने अवधुत निकोसे के साथ मारपीट की थी। इस मामले में अवधुत के पिता मधुकर निकोसे ने शिकायत की। जिसके तहत नांदगांव खंडेश्वर पुलिस ने मृतक अमोल अंबुलकर और घायल आशीष अंबुलकर के खिलाफ धारा 326 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Created On :   5 Aug 2023 2:30 PM IST