इंस्टाग्राम पर युवती की फोटो अपलोड कर की बदनामी

इंस्टाग्राम पर युवती की फोटो अपलोड कर की बदनामी
परिजनों को गालीगलौज कर दी जान से मारने की धमकी

डिजिटल डेस्क, अमरावती। गाडगेनगर निवासी युवती को नाबालिग आरोपी ने प्यार का इजहार किया। लेकिन जब युवती ने इंकार किया तो आरोपी ने युवती की फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड कर बदनामी की। इसके बाद युवती के परिजन नाबालिग के घर उसे समझाने गए तो आरोपी ने परिजनों को ही गालीगलौज कर जान से मारने की धमकी दी। युवती की शिकायत पर पुलिस ने नाबालिग के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। गाडगेनगर थाना क्षेत्र निवासी युवती व नाबालिग आरोपी पिछले एक साल से दोस्त थे। लेकिन 15 दिन पहले नाबालिग ने युवती से प्यार का इजहार किया। तब पीड़िता ने साफ इंकार किया और आरोपी को नंजरअंदाज करने लगी। जब भी पीड़िता कोचिंग क्लास आना-जाना करती तो आरोपी पीछा कर परेशान किया करता था। एक सप्ताह पहले नाबालिग ने युवती का फोटो इंसट्राग्राम पर अपलोड कर लिखा कि वह मेरी प्रेमिका है। इससे पीड़िता की बदनामी हुई। बढ़ते मामले को लेकर युवती ने सारी हकीकत अपने परिजनों को बताई। पीड़िता के परिजन आरोपी नाबालिग के घर उसे समझाने के लिए गए तो आरोपी ने परिजनों को ही गालीगलौज कर जान से मारने की धमकी दी। मामला गाडगेनगर थाने मे पहुंचा। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने नाबालिग आरोपी के खिलाफ भादंवि की धारा 354 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

Created On :   19 July 2023 12:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story