पुलिस दल को घर में बंद कर किया हमला

पुलिस दल को घर में बंद कर किया हमला
ड्राय डे पर बेच रही थी शराब

डिजिटल डेस्क, अमरावती । . ड्राय डे रहने के बावजूद मंगरुल दस्तगीर के पेठ रघुनाथपुर में अवैध शराब की बिक्री की जानकारी पर पुलिस छापामार कार्रवाई करने पहुंची। इस बीच अवैध शराब की बिक्री करनेवाली महिला, उसके पति और बेटे ने पुलिस को घर में कैद कर हमला कर दिया। मामले में मंगरुल दस्तगीर पुलिस ने 3 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। मंगरुल दस्तगीर पुलिस मंगलवार की दोपहर परिसर में पेट्रोलिंग कर रहे थी। तभी पुलिस को गोपनीय जानकारी मिली की पेठ रघुनाथपुर निवासी आरोपी सुभाष जयसिंगपुरे घर से अवैध शराब की बिक्री कर रहा है। सिपाही विनोद वासेकर, सिपाही संदीप पाटिल, महिला पुलिस कर्मी योगिनी मारोडकर तीनों मौके पर पहुंचे। तभी सुभाष जयसिंगपुरे ने पुलिस को दरवाजे पर रोका और कॉलर पकड़कर रोककर बोला मेरे घर की जांच करने का तुम्हंे अधिकार नहीं है। इस दौरान सुभाष और पुलिसकर्मियों के बीच हाथापाई हुई। पुलिस घर में घुसकर तलाशी लेने लगी तो सुभाष जयसिंगपुरे ने घर का दरवाजा बंद कर दिया। उसकी पत्नी और उसका बेटा चेतन जयसिंगपुरे ने तीनों पुलिसकर्मी पर हमला कर देखने की धमकी दी। हमले में दो कर्मचारी घायल हो गए। पुलिस ने घर से 7 हजार की अवैध शराब जब्त कर ली। विनोद बासेकर की शिकायत पर आरोपी सुभाष जयसिंगपुरे, चेतन जयसिंगपुरे और एक महिला के खिलाफ सरकारी कामकाज मेंं बाधा डालने के चलते धारा 353 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।

Created On :   17 Aug 2023 3:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story