- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- बच्चू कडू को अध्यक्ष बनाने वाले 3...
बच्चू कडू को अध्यक्ष बनाने वाले 3 संचालक पहली ही बैठक से नदारद

डिजिटल डेस्क, अमरावती । अमरावती जिले के सहकार क्षेत्र में महत्वपूर्ण कड़ी जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक से कांग्रेस का 40 वर्षों का वर्चस्व पिछले दिनोंं खत्म हो गया। विधायक बच्चू कडू ने सहकार पैनल के 3 संचालकों को अपने पक्ष में लेकर सत्ता पलट दी। 3 संचालकों की बगावत से विधायक कडू जिला बैंक के अध्यक्ष बन गए और निर्दलीय संचालक अभिजीत ढेपे उपाध्यक्ष चुने गए। किंतु शुक्रवार को जिला बैंक की पहली ही बैठक में बच्चू कडू को मतदान करनेवाले 3 बागी संचालक बैठक में अनुपस्थित रहने से हड़कंप मच गया और कोरम के अभाव में सभा स्थगित करनी पड़ी।
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बबलू देशमुुख व विधायक यशोमति ठाकुर के सहकार पैनल का जिला बैंक पर वर्चस्व है। डेढ़ वर्ष पहले हुए जिला बैंक के चुनाव में सहकार पैनल के 13, विधायक बच्चू कडू के परिवर्तन पैनल के 6 और 2 निर्दलीय सदस्य जीते थे। कांग्रेस ने जिला मध्यवर्ती बैंक के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद का कार्यकाल डेढ़ वर्ष का निश्चित करने से पिछले माह अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव करवाया गया। संचालक मंडल में विधायक बच्चूू कडू के परिवर्तन पैनल के 6 संचालक होने पर भी विधायक बच्चू कडू ने दो निर्दलीय और सहकार पैनल के 3 संचालकोंं की मदद से अध्यक्ष पद हासिल कर लिया। सहकार पैनल के संचालक प्रा. वीरेंद्र जगताप एक वोट से चुनाव हार गए। संचालक मंडल की शुक्रवार को पहली ही बैठक में मतदान के समय बच्चू कडू का साथ देनेवाले 3 बागी सदस्य उपस्थित नहीं थे। बैठक का कामकाज चलाने कम से कम 11 संचालकोंं की उपस्थिति अनिवार्य है , जबकि सभागृह में मात्र 8 संचालक उपस्थित होने से सभा को स्थगित करना पड़ा।
Created On :   12 Aug 2023 2:43 PM IST