मुंबई से 34 ग्राम एमडी ड्रग्स लेकर आ रहा पैडलर सूरज गिरफ्तार

मुंबई से  34 ग्राम एमडी ड्रग्स लेकर आ रहा पैडलर सूरज गिरफ्तार
नागपुर से भी जुड़े हैं तार

डिजिटल डेस्क, अमरावती। एमडी ड्रग्स की लत युवाओं को बर्बादी के दलदल में ढकेल रही है। जिसके तार नागपुर से मुंबई तक जुड़े हैं। ड्रग्स पैडलर मुंबई से 34 ग्राम एमडी ड्रग्स लेकर अमरावती पहुंचा। गोपनीय जानकारी पर अपराध शाखा पुलिस की यूनिट 1 ने जाल बिछाकर चिचफैल निवासी कुख्यात सूरज शिवकुमार तिवारी को हिरासत में ले लिया। तलाशी लेने पर आरोपी के पास से 3 लाख 50 हजार रुपए की एमडी ड्रग्स बरामद हुई। यह ड्रग्स अमरावती के तीन तस्करों को देना था। मामले में पुलिस ने सूरज के अलावा सातखिराडी निवासी आदेश पंचारिया, किशोर नगर निवासी पंकज उगले व धीरज भुयार, मुंबई के मेहमूद के खिलाफ बडनेरा थाने में मामला दर्ज कर लिया है। चारों फरार आरोपियों को खोजने में जुट गई है। वहीं, मामले में ड्रग्स तस्कर कुख्यात आरोपी चांदुरकर का नाम भी चर्चाओं में चल रहा है।

पुलिस को चांदुरकर की भी तलाश : जानकारी के अनुसार एमडी ड्रग्स लेनदेन में पैडलर सूरज गिरफ्तार किया गया। लेकिन वह शहर के किसी चांदुरकर नामक व्यक्ति के ईशारों पर काम कर रहा था। एमडी ड्रग्स मामले में पुलिस पहले से चांदुरकर की तलाश में जुटी है। सूरज के पास से 35 ग्राम की एमडी ड्रग्स बरामद होने से पुलिस ने फरार आरोपियों के साथ-साथ इस ड्रग्स तस्करी में चांदुरकर का भी नाम जोड़ा जा रहा है।

Created On :   26 July 2023 3:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story