मौसेरे भाई ने ही मजदूर का दुपट्टे से घोंटा गला

मौसेरे भाई ने ही मजदूर का दुपट्टे से घोंटा गला
मामूली विवाद में ले ली जान, रविवार को मिला था शव

डिजिटल डेस्क, अमरावती। गाडगेनगर के रिंग रोड पर रविवार की सुबह मिली लाश की शिनाख्त के बाद मामले में पुलिस ने हत्या के आरोप में युवक को गिरफ्तार किया है। बता दें कि सोमवार को मृतक की शिनाख्त मनोज सुखदेव मेसेकर के रूप में हुई थी। पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की थी। लेकिन मंगलवार को हत्या के मामले का पर्दाफाश हो गया है। मामूली विवाद के चलते शराब के नशे में मौसेरे भाई ने ही मनोज मेसेकर की दुप्पटे से गला घोंटकर हत्या कर दी थी। गाडगेनगर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी नितीन राजकुमार शेवनकर (27) को गिरफ्तार कर लिया है। गाडगेनगर के रिंग रोड स्थित कर्तव्य लॉन के पास रविवार 30 जुलाई की सुबह अज्ञात व्यक्ति का शव दिखाई दिया था। लेकिन जब गाडगेनगर पुलिस मौके पर पहुंची तो गले पर चोट के निशान देख साफ हो गया था कि मृतक व्यक्ति की हत्या की गई है। पुलिस ने हत्या की दिशा से जांच शुरू की। लेकिन मृतक की शिनाख्त होने में एक दिन लग गया। जब मनोज का भाई लापता की शिकायत देने बडनेरा थाने में पहुंचा तब पता चला कि मृतक बडनेरा के माताफैल निवासी मनोज मेसेकर है। पुलिस ने परिवार के सदस्यों से पूछताछ कर दो लोगों को हिरासत में लिया। तब सारा मामला सामने आया कि मनोज के मौसेरे भाई नितीन शिवणकर 29 जुलाई की सुबह अचलपुर से अमरावती आया था। ्शाम 5 बजे गांधी चौक पर मनोज से मिला और शराब पिलाने के बहाने मनोज को साथ में बेलपुरा ले गया। दोनों ने वहां पर शराब पी। जिसके बाद नितीन मनोज को रिंग रोड ले गया। शौच के बहाने ले जाकर उसकी पत्नी की बात निकाली। अनैतिक संबंध के चलते दोनों के बीच झगड़ा हुआ। नितीन ने दुप्पटे से मनोज का गला घोंट मौत के घाट उतारा। मनोज की जेब से मोबाइल निकालकर वलगांव के पास पेढी नदी में मोबाईल और दुप्पटा फेंक दिया। मामले में पुलिस ने नितीन शिवणकर को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है।

Created On :   2 Aug 2023 11:12 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story