अनैतिक संबंधों के संदेह में पत्नी को मौत के घाट उतारा!

अनैतिक संबंधों के संदेह में पत्नी को मौत के घाट उतारा!
हत्या का मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क, चांदुर रेलवे (अमरावती) । चांदुर रेलवे तहसील के दिलावरपुर बागरा में अनैतिक संबंध के चलते पत्नी के सिर पर लोहे के शस्त्र से वार कर हत्या कर दी। मामले में मृतक महिला के भाई नितीन घोडेस्वार के आरोप पर चांदुर रेलवे पुलिस ने महिला के पति शैलेंद्र मावटकर को हिरासत में लिया है। साथ ही पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

चांदुर रेलवे थाना क्षेत्र के दिलावरपुर निवासी शैलेंद्र मावटकर और उसकी पत्नी शिल्पा की शादी 2011 में रीति रिवाज से हुई थी। 2020 तक सबकुछ ठीकठाक चल रहा था। तभी शैलेंद्र मावटकर को पैरालाइसिस होने से शरीर का आधा हिस्सा काम करना बंद हो गया था। जिसके बाद हमेशा छोटी-मोटी बातों को लेकर पति-पत्नी के बीच झगड़े हाेते रहते थे। शिराला पुसदा निवासी सूरज वाघमारे और मृतक महिला की पहचान दो साल पहले हुई थी। दोनों में दोस्ती हुई और प्रेमसंबंध हुए। इसकी जानकारी शैलेंद्र मावटकर को लगी। तब शैलेंद्र मावटकर ने सूरज वाघमारे से कई बार संपर्क कर उनके प्रेम संबंधों को लेकर झगड़ा किया और दोनों को मार देने की धमकी देता था।

पति ने साले को फोन कर दी जानकारी : गुरुवार की सुबह 5 बजे शैलेंद्र मावटकर ने पत्नी के भाई को फोन किया और बताया कि किसी ने शिल्पा की हत्या कर दी है। तब मृतक के भाई ने तुरंत घर जाकर देखा तो उसकी बहन शिल्पा मावटकर लोहे के पलंग पर उलटी सोई हुई थी। उसके सिर पर गंभीर चोट आने से खून निकल रहा था और उसकी जगह पर ही मौत हो गई थी। किसी लोहे के शस्त्र से सिर पर वार करने के चलते उसकी हत्या की गई। घटना की जानकारी चांदुर रेलवे पुलिस को दी गई। पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। लेकिन मृतक के भाई ने शैलेंद्र मावटकर पर ही आरोप लगाते हुए चांदुर रेलवे थाने में शिकायत की। पुलिस ने धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज कर शैलेंद्र मावटकर को हिरासत में लेकर जांच शुरू की है।

Created On :   7 July 2023 2:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story