- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- अमरावती में डेंगू ने पसारे पैर,...
अमरावती में डेंगू ने पसारे पैर, चिकन गुनिया के भी मरीज मिले

डिजिटल डेस्क, अमरावती। बारिश के दिन शुरू हो जाने के बाद तथा मनपा क्षेत्र में बढ़ती गंदगी और अस्वच्छता के चलते डेंगू के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। मनपा क्षेत्र में अब तक डेंगू के 15 मरीज पाए गए। वहीं जिले के ग्रामीण क्षेत्र में डेंगू के मरीजों की संख्या 11 पर पहुंची है। वहीं गोपाल नगर परिसर में डेंगू के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ते हुए 6 पर पहुंची है। जहां एक ओर शहर में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ रही है, वहीं ग्रामीण क्षेत्र में चिकन गुनिया के मरीजों की संख्या बढ़ते हुए 12 पर पहुंची है। इसके साथ ही अमरावती मनपा क्षेत्र में मलेरिया के 11 मरीज मिले।
जिला मलेरिया विभाग के अनुसार वर्तमान स्थिति में ,मरावती जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या 26 हंै, जो पिछले वर्ष की तुलना में काफी कम है। जैसे-जैसे बारिश बढ़ती जाएगी डेंगू के मरीजों की संख्या भी बढ़ती जाएगी। जिससे अब लोगों में स्वयं होकर अपने परिसर की स्वच्छता विशेषकर घर पर अथवा टंकी में पांच या छह दिन तक पानी जमा नहीं रखना चाहिए। किसी जगह पर स्वच्छ बर्तन में जमा पानी में डेंगू के मच्छर पाए जाते हंै। वर्तमान स्थिति में अमरावती मनपा क्षेत्र में बडनेरा नई बस्ती में 2, गोपाल नगर और पवन नगर में 6, टोपे नगर में 2 और जलाराम नगर तथा मांगीलाल प्लॉट परिसर में डेंगू के मरीज पाए गए हंै। अमरावती में बनी सेंटीमल लैब : पहले डेंगू, मलेरिया अथवा चिकन गुनिया के संदिग्ध मरीजों का ब्लड सैंपल लेकर उन्हें जांच के लिए यवतमाल भेजा जाता था। इस कारण संदिग्ध मरीज के बीमारी का कारण निश्चित होने के लिए चार या पांच दिन का समय लगता था। किंतु पिछले दो वर्षों से डफरिन अस्पताल के पीछे जिला मलेरिया विभाग के कार्यालय में सेंटीमल लैब बनी है। इस कारण डेंगू के संदिग्ध मरीजों की जांच रिपोर्ट दूसरे ही दिन ही मिल जाती है और उस पर तत्काल उपाय किए जाते हंै।
Created On :   19 July 2023 12:08 PM IST