- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- तांत्रिक मेश्राम के कॉल डिटेल खंगाल...
तांत्रिक मेश्राम के कॉल डिटेल खंगाल रही पुलिस

डिजिटल डेस्क, अमरावती। अंधश्रद्धा के चलते तंत्र-मंत्र कर रुपए देकर मालामाल करने का लालच देने वाले तांत्रिक रमेश मेश्राम की फावड़ा मारकर हत्या कर दी गई । इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं मृतक रमेश मेश्राम के कॉल डिटेल्स खंगाले जा रहे हैं। गिरफ्तार आरोपियों को अदालत में पेश किया गया। अदालत ने आरोपियों को पांच दिन पुलिस रिमांड में रखने आदेश दिए हैं। चांदुर रेलवे थाना क्षेत्र निवासी रमेश मेश्राम कई वर्ष से अपने खेत के शेड में तंत्र-मंत्र की दुकानदारी चला रहा था। लॉकडाउन के बाद दूरदराज से कार से लोग रमेश मेश्राम से मिलने के लिए आते थे। विशेषतौर से देर रात तक जादूटोना का काम चलता था। जिसके बदले रमेश मेश्राम लोगों से मोटी रकम लेता था। लेकिन नागपुर के आरोपियों से संपर्क होने के बाद रमेश मेश्राम ने डेढ़ लाख रुपए तो ले लिए लेकिन उनका काम करने के लिए आनाकानी करने लगा था।
14 अगस्त की रात नागपुर से चांदुर रेलवे आए आरोपी कमला उर्फ कमलेश बाबूराव मेश्राम (45), कमलाकर साहेबराव चरपे (44), मयूर प्रमोद मडगिलवार (26), राजेश अभिमन्यु एसनपुर (29) और अक्रम शाह याकूब शाह (30) ने रमेश मेश्राम की हत्या कर दी। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन रमेश मेश्राम के संपर्क में और भी इसी तरह तंत्र-मंत्र करनेवाले और भी कई लोग होने का दावा किया जा रहा है। जिसे लेकर पुलिस जिले में चोरीछिपे चल रहे तंत्र-मंत्र के दुकानदारी की तलाश करने में जुट गई है। जिससे रमेश मेश्राम के कॉल डिटेल्स खंगाले जा रहे है। गिरफ्तार आरोपियों को पांच दिन पुलिस रिमांड में रखा जाएगा।
Created On :   18 Aug 2023 2:26 PM IST