- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- 600 रुपए में होगी डेंगू की जांच ,...
600 रुपए में होगी डेंगू की जांच , सरकार ने तय किए दर

डिजिटल डेस्क, कुरहा(अमरावती)। बरसात का मौसम शुरू होने के कारण कई जगहों पर कीट जनित बीमारियां पैर पसार रही हैं। इसी तरह डेंगू बुखार या डेंगू बुखार मच्छरों से फैलने वाली एक वायरल बीमारी है। यह बीमारी एडीज एजिप्टी मच्छर के काटने से फैलती है। यह एक तीव्र, फ्लू जैसी बीमारी है। डेंगू की जांच के लिए निजी प्रयोगशालाओं के लिए सरकार द्वारा 600 रुपए तय किया गया है।
संक्रामक मच्छर द्वारा काटे जाने के 5-6 दिनों के बाद व्यक्ति को यह बीमारी हो जाती है। यदि इस बीमारी का समय पर निदान और इलाज नहीं किया जाता है तो इससे रोगी की मृत्यु हो सकती। डेंगू रोग होने पर तेज बुखार, सिर के अगले हिस्से में दर्द, अस्वस्थता महसूस होना, मुंह सूखना, गिरना, मांसपेशियों में दर्द और प्लेटलेट्स कम ह ोते हैं। डेंगू रोग के लक्षण दिखाई देने पर डेंगू रोग का उपचार करना चाहिए। डाक्टरों की सलाह के अनुसार तुरंत जांच कराएं। सरकार ने निजी अस्पताल की पैथोलॉजी में इस जांच के लिए 600 रुपये का शुल्क तय किया है। डेंगू होने पर समय पर उपचार लेने की सलाह दी गई है। डेंगू रोग को नियंत्रित करने के लिए मच्छर उन्मूलन एक प्रभावी उपाय है। यह सुनिश्चित करने के लिए ध्यान रखा जाना चाहिए कि घर में जमा पानी में मच्छर के लार्वा न हों। आसपास के क्षेत्र को साफ रखें और सुनिश्चित करें कि पानी जमा न हो। सोते समय पूरे शरीर के कपड़े पहनें और मच्छरदानी का उपयोग करते हुए इस बीमारी से बचने की सलाह दी गई है।
Created On :   20 July 2023 2:52 PM IST