- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- 5 तहसील की 9 ग्रामपंचायतों में...
चुनाव: 5 तहसील की 9 ग्रामपंचायतों में कराया गया चुनाव

डिजिटल डेस्क, अमरावती। अमरावती जिले की 5 तहसील अंतर्गत आनेवाली 9 ग्राम पंचायतों में 3 सरपंच व 6 उपसरपंच के रिक्त पदों के लिए चुनाव कराए गए। यह चुनाव निर्विरोध हुए। जिलाधिकारी कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार चांदुर रेलवे तहसील के निमगव्हाण ग्राम पंचायत में सरपंच पद पर गजानन वासुदेव मोहोड निर्विरोध चुने गए। वहीं चांदुर बाजार तहसील की कुरहा उपसरपंच पद पर क्रांति अजय राऊत, शिरजगांव कसबा के उपसरपंच पद पर जुनैद अहमद खान हबीउल्ला खान निर्विरोध निर्वाचित हुए। तोंडगांव के उपसरपंच पद पर शेख समीर हुसैन और वडुरा के उपसरपंच पद पर विजय आकाराम दुबे निर्विरोध निर्वाचित हुए। भातकुली तहसील के धामोरी ग्राम पंचायत की सरपंच पद पर विजया दिलीप कालबांडे और रामा ग्राम पंचायत के उपसरपंच पद पर वर्षा सुधीर तायडे, अमरावती तहसील के ब्राह्मणवाडा भगत ग्राम पंचायत के उपसरपंच पद पर अपर्णा प्रवीण गायकवाड और अंजनगांव सुर्जी की सरपंच पद पर संध्या शिवदास पखान निर्विरोध निर्वाचित की गईं।
Created On :   29 Sept 2023 3:33 PM IST