- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- युवक की हत्या से बौखलाए परिजनों ने...
युवक की हत्या से बौखलाए परिजनों ने आरोपी के घर तलवार लेकर हमला बोला

डिजिटल डेस्क, अमरावती । फ्रेजरपुरा के सिद्धार्थ नगर में योगेश मानकर की हत्या कर दी थी। जिसमें आरोपी मुकेश मारवे शामिल था। योगेश की हत्या से बौखलाए परिजनों ने आरोपी के घर तलवार लेकर हमला कर दिया। मामले में फ्रेजरपुरा पुलिस ने 4 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र के सिद्धार्थ नगर में पुराने विवाद के चलते एक साल पहले योगेश मानकर की तीन लोगों ने मिलकर हत्या कर दी थी। जिसके तहत हत्या में गिरफ्तार मुकेश मारवे व उसके दाे साथियों को गिरफ्तार किया था। आरोपी अभी भी सलाखों के पीछे है लेकिन उस हत्या का बदला लेने मृतक के परिचित सिद्धार्थ मानकर, अजय पछेल, विकास पछेल और अन्य एक आरोपी मुकेश मारवे के घर पहुंचे। आरोपियों के हाथ में तलवार थी। आरोपियों ने घर में घुसने का प्रयास किया , लेकिन सुभाष मारवे ने दरवाजा बंद कर पुलिस को बुला लिया।
Created On :   4 Aug 2023 12:12 PM IST