क्षति: शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, सामान राख

शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, सामान राख
सभी सामान हुआ खाक

डिजिटल डेस्क, अमरावती । स्थानीय छत्रसाल नगर के गजानन महाराज गली निवासी उमेश विनायक तारापुरे के किराए के मकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी। सौभाग्य से इसमें कोई जनहानि नहीं हुई। लेकिन सभी घरेलू सामान जल कर गरीब परिवार पर संकट आ गया। अन्नधान्य से लेकर सभी सामान खाक हो गया। मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करने वाले उमेश तारापुरे के परिवार पर गरीबी की मार पड़ी है। फिलहाल उनके शरीर पर कपड़ों के अलावा कुछ भी नहीं बचा है। प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों ने प्रभावित तारापुरे की मदद के लिए तत्काल पहल करने की मांग की जा रही है।

Created On :   29 Sept 2023 3:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story