वीएमवी परिसर के तेंदुए का रेस्क्यू करने वन मंत्री ने दिए आदेश

वीएमवी परिसर के तेंदुए का रेस्क्यू करने वन मंत्री ने दिए आदेश

डिजिटल डेस्क, अमरावती। अमरावती शहर में वीएमवी काॅलेज परिसर में पिछले दो माह से तेंदुआ दिखाई देने से नागरिकों में दहशत का माहौल है। तेंदुए का रेस्क्यू कर उसका शीघ्र बंदोबस्त करने की मांग करते हुए विधायक सुलभा खोडके ने नागपुर शीतसत्र में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर यह मुद्दा उठाया। जिस पर वनमंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने अमरावती वन विभाग को इस तेंदुए का शीघ्र रेस्क्यू करने के आदेश दिए।

बता दें कि शहर के वीएमवी परिसर में दो माह से तेंदुए का मुक्त संचार होने सेे नागरिकों में दहशत है। इस संदर्भ में विधायक सुलभा खोडके ने 8 अक्टूबर को स्थानीय क्षेत्र वन कर्मचारियों के साथ भेंट देकर तेंदुए को कैद करने की मांग की थी। उस समय तेंदुए का पता न लगने से वहां केवल वन विभाग ने गश्त बढ़ा दी थी। लेकिन 10 दिन बाद फिर तेंदुआ रिहायशी बस्ती में रहनेवाले मणिपुर लेआउट क्षेत्र में घुस आया। वहां लोगों में काफी दहशत है। जिससे सुलभा खोडके ने डीएफओ मिश्रा से संपर्क कर तेंदुए को तत्काल कैद करने के लिए रेस्क्यू दल तैनात कर प्रभाग व सुरक्षा के उपाय करने की सूचना की थी। किंतु दो माह से तेंदुए को पकड़ने वन विभाग ने प्रभावी कार्य नहीं करने से तेंदुआ वीएमवी परिसर में ही डेरा डाले है। स्थानीय विद्यार्थी, नागरिक व महिलाओं को घर के बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। रात में तेंदुआ वीएमवी परिसर में शिकार की तलाश में निकलने से किसी पर हमला कर सकता है। इसलिए शीघ्र रेस्क्यू करने की मांग खोडके ने की।


Created On :   15 Dec 2023 6:16 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story