जिलाधीश कार्यालय में प्रकल्पग्रस्त ने किया आत्मदाह का प्रयास

जिलाधीश कार्यालय में प्रकल्पग्रस्त ने किया आत्मदाह का प्रयास
लोगों ने तत्काल रोककर किया पुलिस के हवाले

डिजिटल डेस्क, अमरावती । जिले के घुईखेड़ स्थित बेंबला प्रकल्प में अतिक्रमित निर्माणकार्य का मुआवजा वितरण में अनियमितता की जांच करने और मुआवजा देने की मांग के लिए जिलाधिकारी कार्यालय को कई बार ज्ञापन दिया। इसके बाद कोई भी कार्रवाई नहीं होने से निराश हुए प्रकल्पग्रस्त नंदू बागडे ने डीजल उंडेलकर आत्मदाह का प्रयास किया। उपस्थित लोगों ने उसे तत्काल रोककर पुलिस के हवाले किया।

जानकारी के अनुसार चांदुर रेलवे तहसील के घुईखेड़ के नागरिकों के घर बेंबला प्रकल्प में समाहित किए गए। जिसमें अनेकों के घर के सामने नजूल की जगह पर किए गए निर्माणकार्य का मुआवजा अभी तक नहीं मिला। इसके लिए उन्होंने स्वयं जलसंपदा विभाग को भेंट देकर पत्र व्यवहार भी किया फिर भी मुआवजा नहीं मिला। इससे पहले जिलाधीश कार्यालय द्वारा विविध सूची के अनुसार नागरिकों को अतिक्रमित निर्माणकार्य का मुआवजा दिया गया तथा अनेकों की अर्जी लंबित रखी गई। बार-बार शिकायतें व आवेदन देकर भी मांगें पूर्ण न होने से नंदू पुंडलिक बागडे नामक प्रकल्पग्रस्त ने मंगलवार को जिलाधीश कार्यालय परिसर में स्वयं पर डीजल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। गाडगेनगर पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर नंदू पुंडलिक बागडे पर धारा 309 के तहत मामला दर्ज किया है।

Created On :   28 Jun 2023 4:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story