- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- अनुदान में भ्रष्टाचार : महर्षि शाला...
अनुदान में भ्रष्टाचार : महर्षि शाला की मान्यता रद्द करें

डिजिटल डेस्क, अमरावती। अमरावती शहर के महर्षि शाला में आदिवासी विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाता है तथा उन्हें इन विद्यार्थियों की शिक्षा के लिए और निवास के लिए सरकार की ओर से अनुदान भी दिया जाता है। किंतु इसमें बड़ी मात्रा में भ्रष्टाचार हो रहा है। इस बाबत बार-बार शिकायतें करने पर भी किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं होती। स्कूल की यह धांधली को देख इसकी जांच कर इस शाला की मान्यता तत्काल रद्द करनी चाहिए। इस तरह की मांग विधायक एड. यशोमति ठाकुर ने विधानसभा में की है।
विधानमंडल के मानसून सत्र में विधायक यशोमति ठाकुर ने सभागृह में महर्षि शाला के भ्रष्टाचार का मुद्दा उपस्थित करते हुए कहा कि महर्षि शाला यह अनेक दिनों से विवादास्पद रही है। विशेष यह कि इस शाला में आदिवासी विद्यार्थी भी पढ़ते हैं। उनके निवास की व्यवस्था भी की गई है। उसके लिए सरकार से अनुदान भी शाला को मिलता है। किंतु शाला में कितने विद्यार्थियों को निश्चित प्रवेश मिला तथा कितने विद्यार्थियों लिए सरकार की ओर से अनुदान प्राप्त होता है। इसका कहीं भी मेल नहीं लगता।
विशेष यह कि इस बारे में लगातार शिकायतें करने पर भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं होती। इसका अर्थ क्या है। इस तरह का प्रश्न भी उपस्थित करते हुए यह भ्रष्टाचार शिक्षा विभाग से मिलीभगत कर किया जाता है। इसकी जांच कर उन पर कार्रवाई करने की मांग करते हुए लगातार विवादास्पद रहनेवाली इस संस्था की जांच करने व शाला की मान्यता तत्काल रद्द करने की मांग भी इस समय विधायक एड. यशोमति ठाकुर ने सभागृह में की।
Created On :   19 July 2023 12:18 PM IST