- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- राणा दंपति पर दर्ज 3 मामलों की...
कोर्ट-कचहरी: राणा दंपति पर दर्ज 3 मामलों की सुनवाई शुरू

डिजिटल डेस्क, अमरावती। राणा दंपति पर दर्ज 3 मामले की सुनवाई कोर्ट में हुई। बता दें कि अमरावती स्थानीय राजापेठ स्थित उड़ानपुल पर शिव प्रेमियों ने छत्रपति शिवाजी महाराज का पुतला लगाया था। जो पुलिस सुरक्षा में रातों-रात हटा दिया गया । इस मामले में विधायक रवि राणा, सांसद नवनीत राणा पर राजापेठ थाने में मामला दर्ज किया गया था। इसके अलावा किसानों के मुद्दे पर तिवसा में किए गए चक्काजाम आंदोलन और लॉकडाउन में गरीब जनता को भेाजन की व्यवस्था तथा किराना वितरण के मामले में दर्ज मामलो पर स्थानीय न्यायालय में सुनवाई शुरू हुई है।
अतिरिक्त मुख्य न्याय दंडाधिकारी सागर पाटील के न्यायालय ने विधायक रवि राणा व सांसद नवनीत राणा समेत लगभग 50 कार्यकर्ताओं को कोर्ट में पेश रहने नोटिस दिया था। इन सभी नकोर्ट में हाजिर होकर अपनी जमानत करवा ली। न्यायलय में अपना पक्ष रखते हुए विधायक व सांसद राणा ने कहा कि उन पर दर्ज किए गए मामले झूठे और बेबुनियाद हैं।उन पर लगाए गए आरोप पहली ही सुनवाई के समय खारिज कर दिए। बुधवार से इस मामले में अब कोर्ट में नियमित सुनवाई होगी। इन तीनों मामलो में विधायक रवि राणा व सांसद नवनीत राणा समेत शैलेंद्र कस्तुरे, शहर अध्यक्ष संजय हिंगासपुरे, नितीन गोरेकर, अनूप अग्रवाल, सूरज मिश्रा, अजय बोबडे, सचिन भेरडे, पराग चिमोटे, अभी काले, नीलेश भेंंडे अश्विनी उके, संदीप गुल्हाने, अनिल मिश्रा, पंकज बोबडे समेत लगभग 50 कार्यकर्ताओं पर मुकदमा शुरू किया गया है। रवि राणा व सांसद नवनीत राणा की ओर से एड. दीप मिश्रा व चंदु गुलसुंदरे पैरवी कर रहे हैं।
Created On :   29 Sept 2023 3:49 PM IST