- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- शराब बंदी जिलों में धड़ल्ले से...
शराब बंदी जिलों में धड़ल्ले से तस्करी, 7 लाख की शराब जब्त
डिजिटल डेस्क, अमरावती । अमरावती जिले से सटे वर्धा व चंद्रपुर जैसे शराब बंदी जिलों में लंबे अरसे से शराब की तस्करी की जा रही है। मंगरूल दस्तागीर पुलिस ने वर्धा ले जाई जा रही 7 लाख रूपए की अवैध शराब जब्त की है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू की है।
जानकारी के अनुसार मंगरूल दस्तगीर पुलिस नागपुर व औरंगाबाद मार्ग पर गश्त लगा रही थी। इस समय स्विफ्ट कार क्रं एमएच 35 पी 4532 रफ्तार से वर्धा के और जाते हुए दिखाई दी। पुलिस ने कार का पीछा किया। तब आरोपी ने कार रॉयल बार के पीछे अंधेरे में छिपा कर रखी थी। पुलिस ने देर रात गाड़ी का पता लगाया। वहां से आरोपी प्रफुल्ल मनोहरराव ठाकरे, आसिफ इब्राहिम खान व मयूर भगवंतराव थुल को हिरासत में लिया। कार की तलाशी लेने पर कार से 35 पेटी देशी शराब व 4 पेटी विदेशी शराब बरामद किया। जिसकी कीमत 7 लाख रूपए बताई गई है। तीनों आरोपियों के खिालाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है। कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल, थानेदार सूरज तेलगोटे के मार्गदर्शन में अवधुत शेलोकार, निशांत शेन्डे, सुनील उडाके, अमोल, हिवराले, जीवन लांडगे, रमेश हलामी ने की है।
Created On :   12 May 2023 4:43 PM IST