संभाजी भिडे ने फिर दिए विवादित बयान

संभाजी भिडे ने फिर दिए विवादित बयान
व्याख्यानमाला में तैनात थी पुलिस भी

डिजिटल डेस्क, अमरावती । गुरुवार को बडनेरा रोड पर स्थित जय भारत मंगल कार्यालय में आयोजित व्याख्यानमाला को संबोधित करते हुए शिव प्रतिष्ठान के प्रमुख संभाजी भिडे ने देश के महापुरुषों को लेकर कई विवादित बयान दिए। उन्होंने अपने संबोधन में महात्मा गांधी, ज्योतिबा फुले, राजा राममोहन रॉय को लेकर आपत्तिजनक बातें कहीं। इस दौरान सभागृह में व्याख्यानमाला के दौरान सफेद ड्रेस और टोपी पहनकर शिव प्रतिष्ठान के कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस का भारी बंदोबस्त तैनात किया गया था। शिव प्रतिष्ठान के प्रमुख मनोहर कुलकर्णी उर्फ संभाजी भिड़े गुरुजी का गुरुवार को व्याख्यान के लिए अमरावती पहुंचने पर उनका निषेध करने नवाथे चौक पर इकट्‌ठा भीम आर्मी सहित अन्य संगठनों के दर्जनों कार्यकर्ताओं को पुलिस ने डिटेन कर लिया।

Created On :   28 July 2023 6:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story