- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- तीन साल में रकम डबल करने का झांसा...
तीन साल में रकम डबल करने का झांसा देकर चरवाहे को 2 लाख से ठगा

डिजिटल डेस्क, अमरावती। तीन वर्ष में रकम डबल कर देने की योजना के नाम पर नांदगांवपेठ के चरवाहे को 2 लाख से ठगा है। अमरावती जिला परिषद की शिक्षक बैंक के लिपिक शशिकांत उर्फ बंटी विनायक महल्ले के खिलाफ इस मामले में गाडगेनगर थाने में शिकायत दर्ज की गई है। शिकायतकर्ता का नाम नांदगांवपेठ के मालीपुरा निवासी अरुण लक्ष्मण जगताप बताया गया है। जानकारी के अनुसार अरुण जगताप यह नांदगांवपेठ में जानवर चलाने का काम करते हंै। वह गांव के किसानों के जानवर दिनभर चराने के लिए ले जाते है और शाम के समय वह जानवर किसानों के घर पहंुचाने का काम करते हंै। इस काम के लिए किसानों से मिलनेवाली रकम पर अरुण जगताप के परिवार का गुजर-बसर चलता था। इसी रकम से उसने कुछ पैसे अपने भविष्य के लिए जमा कर रखे थे।
इसी बीच तीन वर्ष पहले अरुण जगताप की भेंट नांदगांवपेठ के राजपुतपुरा में रहनेवाले शिक्षक बैंक के निकट शशीकांत महल्ले के साथ हुई। शशीकांत महल्ले ने उसे यह रकम अपने घर में न रखते हुए बैंक में रखने पर तीन वर्ष मंे रकम दोगुनी कर देने की बात कहीं थी। गांव का ही परिचित व्यक्ति रहने से अरुण जगताप ने शशीकांत महल्ले पर विश्वास दिखाते हुए 3 फरवरी को 2 लाख रुपए महल्ले को दिए। अरुण को विश्वास हो इस उद्देश्य से महल्ले ने 1 हस्ताक्षर किया चेक भी जगताप को दिया। 3 फरवरी 2023 को अरुण जगताप यह शिक्षक बैंक में गए, तब शशीकांत महल्ले ने अनेक लोगों के साथ धोखाधडी करने की बात उन्हें पता चली। जिससे थाने में शिकायत दर्ज करने से पहले जगताप ने कई बार शशीकांत महल्ले से संपर्क किया। लेकिन उसने रकम लौटाने से इंकार करने पर अरुण जगताप ने गाडगेनगर थाने में शिकायत दर्ज की। गाडगेनगर पुलिस ने शिकायत पर शशीकांत महल्ले के खिलाफ धोखाधडी का मामला दर्ज किया है। महल्ले फिलहाल फरार बताया जा रहा है।
Created On :   1 July 2023 3:51 PM IST