- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- आपूर्ति विभाग में नौकरी लगाने के...
आपूर्ति विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर 12 लाख से ठगा

- तीन युवक को लगाया चूना
- राजापेठ में धोखाधड़ी का मामला दर्ज
डिजिटल डेस्क, अमरावती । भंडारा के आपूर्ति विभाग में सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर तीन युवकोंं को सपने दिखाए, जिसके बाद उनसे एडवांस प्रति 4 लाख रुपए लेकर तीनों युवकों को 12 लाख रुपए से ठग लिया। राजापेठ थाने में सुधीर वालके की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी शैलेश वाघ के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।
राजापेठ थाना क्षेत्र के गणेश कॉलोनी निवासी आरोपी शैलेश भास्कर वाघ की पहचान नागपुर के नर्मदा कॉलोनी निवासी सुधीर सत्यजीव वालके के साथ वर्ष 2017 में हुई थी। तब शैलेश वाघ ने बताया था कि भंडारा में उसकी काफी पहचान है। आपूर्ति विभाग ने सुधीर वालके के बेटे को सरकारी नौकरी लगाने का झांसा दिया। जिसे लेकर सुधीर वालके का बेटा प्रफुल और उसके दोस्त योगेंद्र पाठे और सत्यजीत मालधुरे को भी नौकरी दिलाने की बात कही। तब शैलेश वाघ ने एडवांस रुपए की मांग कर 12 लाख रुपए लिए। लेकिन 6 साल गुजर जाने के बाद नौकरी का अता-पता नहीं था और शैलेश वाघ रुपए वापस करने में अनाकानी कर रहा था। सुधीर वालके ने अमरावती आकर राजापेठ थाने में शिकायत की। पुलिस ने आरोपी शैलेश वाघ के खिलाफ धारा 420 के तहत धोखाधडी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Created On :   5 Aug 2023 4:11 PM IST