- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- 63.28 लाख की चपत लगानेवाला ठगबाज...
63.28 लाख की चपत लगानेवाला ठगबाज गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, अमरावती। राइटर निजी कंपनी में कार्यरत दो कर्मचारियों ने बैंक से मिलनेवाली रकम एटीएम में डालने की बजाय उस पर हाथ साफ करते रहे। दो साल बाद कर्मियों के कारनामों का पर्दाफाश होता तब तक आराेपी नीलेश मधुकरराव जंुबले और रूपेश अरुण काले ने 63 लाख 28 हजार रुपए का चुना लगा चुके है। धोखाधडी का मामला सामने आते ही मामला दर्ज कर लिया गया था। तभी से दोनों आरोपी फरार बताए गए थे। लेकिन चार महीने से चकमा दे रहे आरोपी ने नीलेश जुंबले को कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है।
नकली प्रिंट निकालकर दे रहे थे झांसा : जांच में पता चला कि आरोपी नीलेश जुंबले और रुपेश काले को जो रुपए एटीएम में डालने के लिए दिए जाते थे, वह एटीएम में जाकर कम रुपए रखते है और उसमें से बाकी के पैसे निकाल लिया करते थे। जिसके बाद एटीएम के स्क्रिनर में छेड़छाड़ बैंक से ली गई रकम का आंकड़ा फीड करते हुए नकली प्रिंट निकाला करते थे। ताकि संबंधित बैंक को लगे कि जितनी रकम दी गई है, उतनी रकम एटीएम में डाली गई है। यह कार्रवाई इस मामले में पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक विजयकुमार वाकसे, पीएसआई पूजा खांडेकर व विरु लोखंडे ने की ।
Created On :   7 July 2023 2:52 PM IST